ओ भाई kia Seltos ने हासिल की 5 लाख यूनिटों की बिक्री हुंडई और मारुति को लगी मिर्ची

ओ भाई kia Seltos ने हासिल की 5 लाख यूनिटों की बिक्री ह्युंडई और मारुति को लगी मिर्ची। Kia Seltos की बिक्री देख आपके भी उड़ेंगे तोते। Kia motors ने भारतीय बाजार में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में पेश सेल्टॉस की बिक्री का खुलासा किया हैं। इसने चार साल से भी कम समय में 5 लाख यूनिटों की बिक्री को हासिल कर लिया है। इसने पहली बार भारतीय बाजार में 2017 में अपना कदम रखा था और तब से यह इस सैगमेंट में काफी अच्छा कर रही है। कम्पनी ने इस खास अवसर में अपनी kia Seltos के लिए एक नया वीडियो भी जारी किया है।

kia Seltos
kia Seltos

Kia Seltos के बारे में

किया सेल्टोस भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी सैगमेंट में आती है। इसमें कई बेहतरीन सुविधाओं और सुरक्षाओं की पेशकश की जाती है।

सुविधा में इसे 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कार कनेक्टिविटी तकनीकी मिलती है। इसके अलावा भी गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, आगे की और हवादार सीटें, 8 इंच का हेड अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी वेंट्स पीछे की यात्रियों के लिए, एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधा मिलती है।

सुरक्षा में से 6 एयरबैग मानक रूप से, एबीएस के साथ ईवीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हील होल्ड एसिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़ें:- 5 Star की रेटिंग और सनरूफ के मजे के साथ गजब का माइलेज बस इस गाड़ी में, इतनी कीमत पर

kia Seltos इंजन स्पेसिफिकेशन

kia Seltos
kia Seltos

हुड के नीचे इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ संचालित है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 115 पीएस की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ और सीवीटी गियर बॉक्स में आती है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन जोकि 115पीएस की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क के साथ आती है, यह इंजन 6 स्पीड आईएमटी और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

इसके अलावा भी कंपनी ने कुछ समय पहले ही 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को भारतीय बाजार से बाहर कर दिया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसके स्थान पर 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट देखने को मिलेगा।

kia Seltos कीमत

किया सेल्टोस की कीमत भारतीय बाजार में 10.89 लाख रुपए से शुरू होकर 19.65 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा कंपनी जल्दी इसका फेसलिफ्ट संस्करण को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी जो की नई तकनीकी के साथ नई डिजाइन भाषा पर आधारित होगी।

इसे भी पढ़ें:- Maruti WagonR की ये गाड़ी चलती है इस फल के रस पर देती है इतनी माइलेज देख घूम जायेगा आपका माथा

इसे भी पढ़ें:- 2023 Honda Elevate हुई लॉन्च फीचर्स देख के तो ह्युंडई और मारुती के भी उड़े तोते,ADAS से है लैस