Kia motors अगले महीने करने जा रही है अपनी इस बेहतरीन गाड़ी को लॉन्च ऐसी होगी फीचर्स लिस्ट

Kia motors अगले महीने करने जा रही है अपनी इस बेहतरीन गाड़ी को लॉन्च ऐसी होगी फीचर्स, सुरक्षा और इंजन स्पेसिफिकेशन जानें सब कुछ। किया मोटर्स जल्दी भारत में अपनी seltos का एक नया फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने जा रही है।

kia Seltos Facelift 2023 को अगले महीने जून में लॉन्च किया जाना है। फेसलिफ्ट सेल्टोस मैं काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें नई एडवांस तकनीकी भी मिलेगी। हालांकि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2022 में ही लॉन्च किया गया है, जो कि अब बिक्री के लिए भी उपलब्ध है।

Kia motors अगले महीने करने जा रही है

Kia motors अगले महीने करने जा रही है किया सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023

अगले महीने लॉन्च होने वाली सेल्टोस में अगली पीढ़ी की डिजाइन मिलने वाली है। इसमें आगे की तरफ पूर्ण रूप से संशोधित फ्रंट बंपर के साथ नई एलइडी लाइटिंग पेश की जाएगी। आगे की तरफ नीचे फेंडर में वर्टिकल आकार की 3 पॉइंट वाली फोग लैंप भी मिलती है। एसयूवी लुक को और बढ़ाने के लिए नीचे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट पेश की गई है जिसके ऊपर एयर इंडिया है। नई सेल्टोस ज्यादा स्पोर्ट डिजाइन के साथ आएगी।

पीछे की तरफ एक नई एलईडी टेललैंप के साथ एक लंबी पट्टी में टेल लाइट मिलता है। जिसके बीच में हमें Kia का लोगो देखने को मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में सिल्वर स्किट प्लेट जो भी गाड़ी का अपील को और बढ़ाता है और रिफ्लेक्टर भी पेश किए गए हैं। इसमें नई डिजाइन की एलॉय व्हील्स के लिए पेशकश की गई है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Dzire 2024 को देख Verna की भी हालत हुइ खराब, मिल रही है ये फीचर्स और सुविधा

इंटीरियर और सुविधा

इंटीरियर में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है जिसमें की नई डिजाइन लेआउट के साथ सॉफ्ट टच के साथ डैशबोर्ड एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाली है। अंदर की तरफ प्रीमियम लेदर का प्रयोग भी देखने को मिलने वाला है। अन्य हाइलाइट में गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 64 एम्बिएंट राइटिंग, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटें , रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसी सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा भी गाड़ी में ADAS तकनीकी की पेशकश होगी जिसमें कि आपको आगे की तरफ टक्कर से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टक्कर से बचाओ, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि सुविधाएं होंगी।

और सुरक्षा सुविधाओं में इसे 6 एयरबैग , एबीएस के साथ ईवीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट और आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी विनती है।

इसे भी पढ़ें:- Punch का अब खेल खत्म आ रही है New Mahindra XUV 100 नई अवतार और नए फीचर्स के साथ

इंजन स्पेसिफिकेशन

हुड के नीचे से 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ संचालित रहने वाला है जो कि वर्तमान में देखने को मिलता है। हालांकि इसके मुकाबले में अन्य प्रतिद्वंदीयों ने अपने डीजल इंजन को बंद कर दिया है लेकिन किआ मोटर्स अभी ऐसा नहीं की है। इसके अलावा भी इंजन विकल्प में एक नया 1.5 लीटर टर्बोचार्जर पेट्रोल इंजन की पेशकश हो सकती है जो 160 पीएस की पावर और 253nm का टॉर्क जनरेट करेगी।

गियर बॉक्स विकल्प में 6-speed आईएमटी और 7-speed डीसीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित रहने वाला है। इसके अलावा भी इसके इंजन को भारत सरकार की नई bs6 2.0 नीति के तहत संचालित रहेगा।

कीमत

इसकी कीमत वर्तमान Kia Seltos की कीमत से ज्यादा प्रीमियम होगी।

इसे भी पढ़ें:- मारूति की ये गाड़ी अब होगी भारतीय सेना की खास Gypse को करेंगी रिप्लेस ये रही जानकारी