Kia motors ने दिया बड़ा बयान नहीं करेंगी 2023 में एक भी गाड़ी लॉन्च जानें क्या है कारण

किया मोटर्स भारत के ऑटो इंडस्ट्री मैं एक अलग ही पहचान बनाने में सफल हुई है और इसका एक प्रमुख कारण किया सेल्टोस को दिया जाता है। किया सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 के मध्य तक लॉन्च किया जाना था लेकिन तो कंपनी k1 अधिकारी का बयान सामने आया है

जिसमें कि उन्होंने कहा है की 2023 में किया मोटर्स भारत में कोई भी गाड़ी पेश नहीं करेगी। कंपनी का कहना है कि 2025 तक कंपनी मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी, कंपनी का पूरा ध्यान उसी पर लगा हुआ है।

Kia motors ने दिया बड़ा बयान नहीं करेंगी 2023 में एक भी गाड़ी लॉन्च जानें क्या है कारण

किया सेल्टोस ने 2022 में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में 40% की वृद्धि की है किया मोटर्स ने इसके साथ ही 3 वर्षों में 5 गाड़ियों के भी लॉन्चिंग की है। लेकिन अब कंपनी 1 साल का विराम ले रही है। कंपनी के उपाध्यक्ष और विपिन और बिक्री के प्रमुख हरदीप बराड़ ने मनीकंट्रोलके बातचीत में यह बताया है,की कंपनी अगले एक साल तक कोई गाड़ी को लॉन्च नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai aura facelift 2023 हुई लॉन्च क़ीमत के साथ फीचर्स में भी बवाल अब पेश है सीएनजी में जाने खासियत

Kia motors ने दिया बड़ा बयान नहीं करेंगी 2023 में एक भी गाड़ी लॉन्च जानें क्या है कारण

Kia motors ने दिया बड़ा बयान नहीं करेंगी 2023 में एक भी गाड़ी लॉन्च जानें क्या है कारण

उन्होंने यह भी बताया कि सेल्टोस जोकि किया इंडिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है इस साल इसके कुल कारोबार में 35 से 40 फ़ीसदी की हिस्सेदारी बनी रहेगी।

Kia motors ने दिया बड़ा बयान नहीं करेंगी 2023 में एक भी गाड़ी लॉन्च जानें क्या है कारण

किया इंडिया ने साल 2022 में 2,54,556 यूनिटों की बिक्री की थी इसमें कंपनी ने सबसे ज्यादा सेल्टोस की बिक्री की है संतोष ने कुल 1,01,569 इरादों के बिक्री की है जबकि दूसरे स्थान पर सोनेट आती है जिसमें कुल 86,251 यूनिटों के बिक्री की है, तीसरे नंबर पर कैरेंस जो कि 62,756 यूनिट की बिक्री उसके बाद, कार्निवल 3,550 और सबसे अंतिम में kia EV6 है जोकि 430 यूनिटों की बिक्री की है।

इसे भी पढ़ें:- हीरो का दबदबा कायम, दिसंबर 2022 मे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों मे से एक हीरो का ये गाड़ी। भारत में शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में हीरो नंबर 1 पर।

इसे भी पढ़ें:- Kia seltos facelift 2023 की होगी धमाकेदार एंट्री इन फीचर्स के साथ