Kia EV9 concept का जारी हुआ टीजर ये तकनीकी के साथ आटो एक्सपो 2023 में लॉन्च

कुछ खास बातें

  • Kia EV9 concept का कंपनी ने एक टीजर जारी किया है
  • Kia EV9 का प्रोडक्सन अगले साल के अंत तक शुरू हो सकती हैं
  • यह किया की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बनने की उम्मीद हैं

Kia motors ने अपनी New kia EV9 concept car की एक टीजर को जारी किया हैं, इसे सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया है। EV9 को ऑटो एक्सपो में पेश होगा। इसके साथ ही New kia seltos 2023 facelift ओर New kia carnivals भी होगा।

Kia EV9 concept के बारे में

इसके बारे में बात करें तो इसको पहली बार 2021 में लॉस एंजेलिस मोटर शो में पेश किया गया था। यह I GPM प्लेटफार्म पर आधारित हो सकती हैं

इसमें क्लैमसेल बोनट, सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, कॉन्ट्रास्ट कॉल्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स, पैनारोमिक सनरूफ, चारों ओर क्लैडिंग, वर्टिकल स्टेक्ड टेल लाइट्स और अंदर की तरफ स्पॉइलर मिलता हैं।

ev9 interrior image

वहीं इसके अंदर की ओर फीचर्स में सिंगल पिस यूनिट डैशबोर्ड जो की फूली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ओर टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, हैप्टिक बटन जो की डैशबोर्ड पर हैं, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल के साथ आर्म रेस्ट, एंबिएंट लाइटिंग और ए पिलर पर ट्विटर दिया गया है।

ओर ADAS system, लंबी हैडलैंप, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, फाइव स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक आउट पिलर्स, शार्क फिन एंटिना, रूफ शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:- New kia seltos 2023 facelift जल्द होंगी लॉन्च,ये फीचर्स के साथ होने वाली भयंकर सुरक्षा सुविधा

Kia EV9 concept Range जो की हो सकती हैं।

Kia EV9 में 450km की बैटरी रेंज हो सकती है जो की केवल 5sec में 0 से 100kmpl की रफ्तार को पकड़ लेती हैं। इसके बारे में कोई अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है। उम्मीद है ऑटो एक्सपो से इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें:- New Tata Nano next Gen EV कर रही है जल्द वापसी छवि रेंडर