कुछ खास बातें
- Kia EV9 concept ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी जबर्दस्त एंट्री की हैं
- इसे साल 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है
- Kia EV9 को रफ ऐंड टफ लुक के साथ पेश किया गया है
Kia motors ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आगमी kia EV9 concept को पेश की है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। इसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जायेगा।
Kia EV9 concept डिजाइन
अगर हम इस रेडी टू लॉन्च प्रोडक्शन मॉडल की बात करें तो इसमें समग्र चकोर रूप का है इसमें ब्रांड के सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल मिलता है जिसमें ब्लैक्ड आउट पैनल है जो एलईडी लाइट मॉड्यूलर और जेड आकर के हेड लैंप क्लस्टर को सपोर्ट करती है। इसमें क्रिस्प लायंस फ्लैट सरफेस और सी पिलर के बाद सार्क किक के साथ एक बड़ा ग्लासहाउस के साथ एक अपराइट स्टांस है। इसके पीछे की ओर एक लंबी एलईडी टेल लाइट और स्पष्ट बंपर मिलता है।
हालांकि इसके रियर हींग वाले दरवाजे, बी पिलर की कमी, हेड लैंप कलस्टर और फ्लेयर्ड व्हील आर्च जिससे डिजाइनर फीचर्स इसके प्रोडक्शन मॉडल में नहीं आएंगे।
Kia EV9 concept आयाम
अगर इसके आयाम की बात करें तो इसमें 4,929 एमएम की लंबाई 2,055 एमएम की चौड़ाई 1,790 एमएम की ऊंचाई और 3,100 एमएम का व्हीलबेस मिलता है। जो कि इसे लगभग रेंज रोवर के जैसा बनाता है। यह ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म i GMP पर आधारित है जिस पर की अभी Hyundai ioniq 5 और kia EV6 भी हैं।
Kia EV9 concept इंटीरियर और फीचर्स
अंदर की तरफ इसमें ट्विन स्क्रीन इन्फोटेनमेंट लेआउट, स्पोक लैस फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और कोई भी बटन नहीं दिया गया है डैशबोर्ड पूरी तरह से डिजिटल है। इसमें इसके चारों तरफ एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है। यह 7 सीटर लेआउट के साथ आता है जहां की दूसरी पंक्ति की सीटों को पूरी तरह से मोड़ा जा सकता है और सीटों की पहली पंक्ति को घुमाकर लाउंज प्रकार की जगह बनाई जा सकती है।
Kia EV9 concept बैटरी और रेंज
इसमें आपको 77.4 का बैटरी पैक मिलता है हालांकि इसकी रेंज और आउटपुट आंकड़े के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि यह जानकारी जल्द ही शेयर की जाएगी।
गाड़ी E GMP प्लेटफ्रोम इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित है,जो इसे 350kw तक की दरों पर तेजी से चार्ज करने की अनुमति देता हैं। यह बैटरी को लगभग 20 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर देती है। हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल में ड्यूल मोटर, फोर व्हील ड्राइव साथ ही रियल एक्सेल को पावर देने वाली सिंगल मोटर के साथ एंट्री लेवल वैरीअंट मिलने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें:- Kia EV6 को मिला ARAI से प्रमाणित दावा रेंज 708km की संपूर्ण जानकारी
इसे भी पढ़ें:- Kia EV9 concept का जारी हुआ टीजर ये तकनीकी के साथ आटो एक्सपो 2023 में लॉन्च
इसे भी पढ़ें:- Kia ने भारत में पेश किया सर्टिफाइड यूज्ड कार की आउटलेट मिलेगी अच्छी कीमत