Kia EV6 को मिला ARAI से प्रमाणित दावा रेंज 708km की संपूर्ण जानकारी

कुछ खास बातें

  • Kia EV6 ARAI प्रमाणित 708km की रेंज होगी
  • हाल ही में kia ने 200 यूनिटों की की डिलेवरी
  • Kia EV6 की कीमत 59.95 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

Kia motors की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में Kia EV6 को ARAI प्रमाणित रेंज मिल गया है रेंज 708km की हैं। Kia motors ने साल 2022 में 100 EV 6 यूनिटों की बिक्री करने की योजन बनाई थीं, लेकिन भारत में इसकी जबरदस्त के साथ 355 बूकिंग के साथ अब कंपनी लंबित ऑर्डर को पूरा करने पर ध्यान दे रही है। Kia motors ने EV 6 की 200 यूनिटो की डिलेवरी भारत में करने में करने में कामयाब रही हैं।

Kia EV6 ARAI range

range of EV6

Kia EV6 को जिस समय पर लॉन्च किया गया था, उस समय पर इसमें कितनी रेंज होने वाली है इसका कोई खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब ARAI प्रमाणित रेंज सामने आई है जो की बात EV 6 की GT लाइन AWD वैरिएंट के बारे में है जिसमें की रेंज का दावा किया जा रहा है 708km है जो की इसे एक बार फूल चार्ज करने पर आई हैं।

interrior

इसे भी पढ़ें:- टॉप 5 सबसे ज्यादा लम्बी रेंज देने वाली electric cars जानें 2022

Kia EV6 battery and charging

battry and charging

इसमें 77.4kwh का बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉम पर आधारित है, क्रॉसओवर को ड्यूल मोटर या फिर सिंगल मोटर के विकल्प के साथ पेश किया जाता हैं। इसके सिंगल मोटर RWD वैरिएंट में 226बीएचपी और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका ड्यूल मोटर AWD वैरिएंट में 321बीएचपी और 605nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इसे भी पढ़ें:- New Mercedes Benz EQS 580 भारत में असेंबल और लॉन्च 857km रेंज

चार्जिग की बात की जाए तो यह फास्ट चार्जर के साथ 18min में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है, जबकि 50kwc  चार्जर के साथ यह लगभग 1 घंटे 13min का समय लेता हैं पूर्ण चार्ज होने में।

Kia EV6 features

features image

फीचर्स में ड्यूल कर्वड 12.3इंच का डिस्पले जो की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए है। 360 डिग्री कैमरा, 14 स्पीकर्स का साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वैंटिलेटेड सीट्स ओर पावर्ड फ्रंट सीट्स ओर सनरूफ मिलता है जो की नहीं खुलता हैं

Safety

सुरक्षा में 8 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, ADAS system जिसमें की आटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडपेटिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Price

यह दो वैरिएंट में पेश है GT लाइन RWD ओर GT लाइन AWD हैं,कीमत 59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं।

Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai ioniq 5 , Skoda Enyaq iv , BMW i4 ओर Volvo XC40 recharge आता हैं।

अगर आप crypto currency के बारे में जानकारी रखना पसंद करते है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:- क्रिप्टो करंसी क्या है | Crypto currency kya hai hindi mein batain