5 स्टार होटल की सुविधा वाली Kia carnival ने अब भारत को कहा अलविदा, ये लेगी इसकी जगह

5 स्टार की खूबियों के साथ आने वाली Kia carnival भारतीय बाजार से अलविदा कर रही है, कंपनी इस के स्थान पर इस बेहतरीन गाड़ी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। किआ मोटर्स की तरफ से सबसे शानदार और प्रीमियम एमपीवी कार्निवल को भारतीय बाजार में अब बंद कर दिया गया है, जिसका मुख्य कारण है इसकी बिक्री में आ रही भारी गिरावट।

किआ कार्निवल को भारतीय बाजार में 2020 में पेश किया गया था। कार्निवल उसी समय मार्केट में अधिक डिमांड पर बिक रही टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को एक कड़ी टक्कर दी थी। एक साधारण इंसान भी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के स्थान पर किआ कार्निवल को खरीद सकता था।

Kia carnival

Kia carnival को बंद करने का कारण

किआ मोटर्स में अपनी कार्निवल की पिछली पीढ़ी को ही 2020 में पेश किया था, इसके अलावा इसे bs6 2.0 के लिए अपडेट नहीं किए जाने का फैसला किया गया। आपको बता दें कि किया कार्निवल भारतीय बाजार में 6 सीट और 7 सीट दोनों संस्करणों में उपलब्ध था और इसका कुल 3 वैरीअंट बिक्री के लिए उपलब्ध था।

इसके अलावा भी कार्निवल को बंद करने का एक और बड़ा कारण 2023 ऑटो एक्सपो में पेश की गई नई जनरेशन की कार्निवल होने वाली है, जो कि इसकी तुलना में ज्यादा सुविधाओं के साथ और नई तकनीकी के साथ आकार में भी इससे बड़ी है।

आइए एक नजर मारते हैं की कार्निवल में क्या-क्या सुविधाएं और इंजन मिलती थी।

फीचर्स

सुविधाओं में इसमें 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए भी 10.1 इंच टचस्क्रीन डिस्पले, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, 3 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स जैसी सुविधा मिलते थी। जब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था तो उस समय की यह सबसे ज्यादा लग्जरी एमपीवी में एक थी।

Kia carnival
features

सुरक्षा सुविधाओं मैं इसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट , रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और कोर्निनर ब्रेक कंट्रोल आदि मिलते थे।

इंजन स्पेसिफिकेशन

वही इसे बोनट के नीचे यहां 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित था जोकि 200 पीएस की शक्ति और 440 एनएम का टॉक जनरेट करती थी, यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ संचालित। इसे केवल एक ही डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था।

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 30.99 में लाख रुपए से 35.49 लाख रुपए एक्स शोरूम थी।

इसे भी पढ़ें:- जल्द करें 2023 Kia Seltos Facelift 25,000 रुपए की कीमत पर से हुई चालू बूकिंग  

क्या Kia carnival फिर से भारतीय बाजार में आएगा

जी हां जल्द ही हमें kia Carnival का चौथा जेनरेशन देखने को मिलने वाला है, जिसे कि हमने ऑटो एक्सपो 2023 में देखा था। इसमें बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ADAS जैसी और तकनीकी भी होने वाली है। इसके अलावा भी यह वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा लग्जरी और बड़ी होने वाली है।

इसे भी पढ़ें:- ओ भाई kia Seltos ने हासिल की 5 लाख यूनिटों की बिक्री हुंडई और मारुति को लगी मिर्ची

इसे भी पढ़ें:- Kia Seltos X line 2023 नई लूक के साथ करेगी बाजार में धमाका, इन फीचर्स के साथ