Kia carens को मिला 160 HP का 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भारत में इस कीमत पर

कुछ खास बातें

  • Kia carens अब 1.5L 160 HP के साथ पेश
  • इसमें अभी वर्तमान में 3 इंजन का विकल्प मिलता है
  • Kia carens की कीमत 9.99 लाख रुपए से 17.99 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

Kia motors India में कुछ समय पहले ही New MPV kia carens को लॉन्च किया था, जो की लोगों के बीच आज पसंद की जा रही है। इस सैगमेंट में कोई भी कंपनी की MPV नहीं थी और इसी का फायदा kia ने उठाया और इसे लॉन्च किया हैं। यह भारत में कूल 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश की जाती हैं।

Kia carens में नया इंजन

Kia carens में वर्तमान में 3 इंजनों का विकल्प मिलता है एक 1.5L 4 सिलिंडर इंजन जो की 115bhp ओर 144nm का टॉर्क जनरेट करता है, ओर दूसरी 1.5L टर्बो पेट्रोल डीजल इंजन जो की 115bhp ओर 250nm का टॉर्क बनाती है, जबकि 1.4L टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन आता है जो की 140bhp और 242nm का टॉर्क जनरेट करता है। ओर आई रिपोर्ट के मुताबिक इस इंजन में अपडेट दिया गया है।

इसमें 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन के स्थान पर अब 1.5L टर्बोचार्जड 4 सिलिंडर यूनिट से बदल दिया गया है और यह इंजन वर्तमान मॉडल की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। ओर इसके साथ ही इसकी कीमत में भी कमी देखने को मिल सकती हैं।

बड़ा 1.5L गैसोलिन मिल पहले से ही Hyundai motor Group के अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो में शामिल किया जा चुका हैं।

आपको बता दें कि अभी इस इंजन का प्रयोग Hyundai i30 जैसे मॉडल में हैं। ओर इसके अलावा इसे नई आने वाली फेसलिफ्ट संस्करण Hyundai creta facelift 2023और kia seltos 2023 में देखा जानें वाला हैं।

इसे ईंधन के संरक्षण के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ सामिल किया जा सकता हैं।

Kia carens को विश्व स्तर पर मानक रूप में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या फिर 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो के साथ रिटेन किया जाता हैं। ओर आसा की जा रही है कि इसे भारत में भी इसी विकल्प में पेश किया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Baleno software update अब मिलेगा ये फीचर्स पूरी जानकारी

Kia carens लॉन्च का समय नई इंजन में

इस नए इंजन के साथ इसकी लॉचिंग का समय अभी पाता नहीं हैं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं की इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जायेगा। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश किया जा सकता हैं।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra Thar 2WD जल्द होगी लॉन्च ये होने वाला है खास बदलाव