World’s Fastest Super Bike Kawasaki Ninja H2R के बारे में तो सभी ने सुना है, इसके खूबियों के बारे में आज देख लीजिए  

Kawasaki Ninja H2R: सुपर बाइक निर्माता कावासाकी निंजा अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल वर्ल्ड फास्टेस्ट सुपर बाइक कावासाकी निंजा H2R को प्रदर्शित करती है यह वर्ल्ड की सबसे सुपर फास्ट बाइक के टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। अगर आप इस बाइक के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आज इस पोस्ट में आपको इस बाइक की पूरी जानकारी देने वाले हैं।  

Kawasaki Ninja H2R Price

सुपर फास्ट बाइक कावासाकी निंजा H2R केवल एक वेरिएंट और एक रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 81,72,082 रुपए ऑन रोड कीमत दिल्ली की है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 216 किलोग्राम है। और इसके साथ 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। अगर इसके माइलेज देखे तो यह 19 किलोमीटर पर लीटर तक माइलेज देती है। 

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R Top Speed

बता दे की कावासाकी निंजा H2R केबल रेसिंग ट्रैक पर चलने के लिए बनाई गई है। इसे भारतीय सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है। क्योंकि इस मोटरसाइकिल में आपको टर्न इंडिकेटर और साइड मिरर नहीं मिलते हैं। इसलिए केवल इसे रेसिंग ट्रैक पर ही चलाया जाता है। कावासाकी निंजा H2R की टॉप स्पीड की बात कर तो इसकी टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे की है।  

Kawasaki Ninja H2R Design

निंजा H2R एक रंग विकल्प मिरर कोटेड मैट स्पार्क ब्लैक रंग में उपलब्ध है। बताया जाता है कि यह रंग विकल्प कावासाकी एक खास तकनीक के साथ लगाती है। जो इसे मामूली खरोंच होने पर खुद व खुद ठीक हो जाती है। यह मोटरसाइकिल फेयरिंग और विंडस्क्रीन पर एयरोडायनामिक विंगलेट्स, केवल राइडर के लिए सैडल, ट्रेलिस फ्रेम और सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म का उपयोग करता है जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है।  

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R Features

इस मोटरसाइकिल के फीचर सूची में बॉश-स्रोत इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (आईएमयू) पेश करता है। जो कावासाकी कॉर्निंग मैनेजमेंट फंक्शंस के साथ आता है। यह उपकरण क्लस्टर बैंक कोण और प्राप्त अधिकतम बैंक कोण प्रदर्शित करता है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक राइडर सहायता के लिए कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। 

इसके अन्य सुविधा में इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसके साथ स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल के साथ तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और रैन भी दिए गए हैं। 

Kawasaki Ninja H2R
Kawasaki Ninja H2R

Kawasaki Ninja H2R Engine

इसके इंजन की बात करें तो कावासाकी निंजा 998 सीसी इन लाइन चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 14,000 आरपीएम पर 305.7bhp की अधिकतम पावर और 12,500 आरपीएम पर 165nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें राइडर की सहायता के लिए स्लिपर/असिस्ट क्लच और बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसी टेक्नोलॉजी भी दिया गया है। 

Kawasaki Ninja H2R Brakes

Ninja H2R के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और एक ओहलिन्स TTX36 गैस-चार्ज्ड रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन से इस मोटरसाइकिल को नियंत्रित किया जाता है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर चार-पिस्टन ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक कैलिपर्स के साथ ट्विन 330mm डिस्क और पीछे दो-पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर के साथ एक सिंगल 250mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Also Read This:- सड़कों पर कहर भरपाने Royal Enfield Shotgun 650 पॉवरफुल भौकाल बाइक को खरीदें बस 12,600 रुपए में  

Also Read This:- 2024 Bajaj Pulsar NS200 का ऑफिसियल वीडियो आया सामने, फीचर्स देख पागल हो रहा है TVS और KTM