मारुति जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स भारत मे कहर ढाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है लॉन्च, मारुति निर्माता कंपनी इसकी लांच की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया बाजार के लिए कर दी है। यह गाड़ी को भारत में निर्मित और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात के लिए जिम्मी और फ्रोंक्स को आने वाले कुछ महीनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया में लांच करने की तैयारी कर ली गई है।
भारत में इस गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में 5 दरवाजे के साथ जिम्नी को लांच किया था, और फ्रोंक्स से पर्दा उठाया था। और भारत में जिम्नी की बुकिंग अभी चालू है। 5 दरवाजे वाली जिम्नी का निर्माण भारत के मारुति मैन्युफैक्चरर प्लांट में किया जाएगा और इसका निर्यात आस्ट्रेलिया में किया जाएगा। इसके तीन दरवाजे वाले संस्करण की तुलना में पीछे की यात्रियों के लिए दो अतिरिक्त दरवाजे शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा जिम्नी 1,720 मिमी की ऊंचाई पर खड़ी होगी, जिसमें 2,590 मिमी का लम्बा व्हीलबेस होगा
मारुति जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स प्रतिक्रिया भारत में
भारतीय बाजार में इसे ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था, और उसी समय इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जहां पर जिम्नी की बुकिंग राशि ₹15,000 की टोकन राशि से शुरू की गई थी, लेकिन इसे लोगों के द्वारा इतना पसंद किया गया कि इसकी बुकिंग कीमत को बढ़ाकर ₹25000 कर दी गई। इसने अब तक 15000 से भी ज्यादा यूनिटों की बुकिंग कर चुकी है।
दूसरी ओर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है इसे 15000 की बुकिंग राशि का साथ शुरू किया गया है और यह अब तक 5000 से ज्यादा यूनिटों की बुकिंग प्राप्त कर चुकी है। दोनों ही गाड़ियां मारुति के लिए भारतीय बाजार में एक नई आशा की उम्मीद बनकर आई है। अब मारुति यही प्रतिक्रिया की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया बाजार से भी कर रही है।
मारुति जिम्नी और मारुति फ्रोंक्स इंजन
मारुति जिम्नी की भारतीय संस्करण में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 103bhp और 134Nm का टार्क जनरेट करता है इसके गियर विकल्प में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के भारतीय संस्करण में आपको दो इंजन विकल्प मिलता है एक 1.0L, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L, 4-सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है 1.0 टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आपको 100bhp और 147.6Nm का टार्क जनरेट करता है, जबकि इसके 1.2 लीटर इंजन के साथ जबकि DualJet इंजन 90bhp और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। जिसमे 5स्पीड टर्बो पेट्रोल बूस्टर जेट इंजन के गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें:- इन 5 मोटरसाइकिल का रहा मार्केट मे जलबा कर डाली इतनी की बिक्री, बिक्री रिकॉड आई सामने।. इसे भी पढ़ें:- Air EV Tata की Nano से भी छोटी है ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 300km की रेंज