Jeep India अपनी कीमतों में कर रही इतनी की बढ़ोतरी अगले महीने से जानें

कुछ खास बातें

  • Jeep India अपनी कीमतों को बढ़ाने जा रही है
  • उम्मीद है की यह कीमत में करीब 4% की वृद्धि होगी
  • किन किन मॉडलों की कीमतों में हो रही हैं बढ़ोतरी उसकी जानकारी नहीं
Jeep India
Jeep India

Jeep India अपनी कीमतों की बढ़ोतरी करने जा रही है, नए साल में नया कीमत जनवरी से लागू होने वाला है, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया की किस मॉडल और कोन सा संस्करण को महंगी की जा रही हैं। हालाँकि यह साफ हो गया है की कीमतों में बढ़ोतरी इसके jeep compass, Meridian, Grand Cherokee ओर Wrangler शामिल हैं।

jeep india price hike details

new jeep grand Cherokee
new jeep grand Cherokee

लेकिन उम्मीद की जा रही है की कीमतों में बढ़ोतरी लगभग 4% तक की होने वाली है। इस से पहले भी jeep compass की कीमतों में एक बार बढ़ोतरी नवंबर में किया गया था करीब 1.20 लाख रुपए की।

Jeep India
Jeep compass

रही बात इसके नई लॉन्च की गई jeep grand Cherokee की तो उसकी कीमतों में भी बदलाव किया गया है, जिसे कुछ समय पहले ही शुरू किया गया है। इसकी कीमत 77.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। इसे स्थानीय स्तर पर असेंबल किया जा रहा है रंजनगांव में जो की सभी RHD यूनिटों के लिए भी सबसे बड़ा प्लांट हैं।

इसे भी पढ़ें:- Jeep compass लाने जा रही हैं अपनी लिमिटेड एडिशन नया टीजर