Jeep Grand Cherokee Safety Rating में 5 स्टार प्राप्त किया है euro Ncap

कुछ खास बातें

  • Jeep grand Cherokee safety Rating 5 Star दिया हैं
  • यह क्रैश टेस्ट यूरोप एनसीएपी में किया गया था
  • गाड़ी को भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है

Jeep India ने हाल ही में अपनी नई jeep grand Cherokee को लॉन्च किया था, जिसका अब सेफ्टी रेटिंग सामने आ गया है, जिसमें गाड़ी ने 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है, यह रेटिंग यूरो एनसीएपी में किया गया।

Jeep grand Cherokee safety Rating

Jeep grand Cherokee safety Rating

क्रैश टेस्ट किया गया मॉडल में दो फ्रंट एयरबैग, बेल्ट प्रिटेंशनर, बेल्ट लोडलिमिटर, घुटनें में एयरबैग, साइड हैड एयरबैग, साइड छाती एयरबैग, साइड पेट एयरबैग ओर सीट बेल्ट रिमाइंडर था। इसके अलावा इसमें AEB, AEB car to Car, Speed assistance ओर lane keep assist भी था।

Jeep grand Cherokee safety Rating

एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सुरक्षा में 84% ओर चाइल्ड ऑक्यूपेंट में 89% , सड़क सुरक्षा में 81% ओर सेफ्टी एसिस्ट में 81% का स्कोर किया हैं। यह बहुत ही अच्छा प्रदर्शन jeep की तरफ से आया हैं। क्रैश टेस्ट मॉडल का कर्ब वेट 2532kg का था। प्रोटेक्शन अच्छा था सभी क्रिटिकल बॉडी क्षेत्र में और साथ में पैसेंजर के लिए भी।

इसे भी पढ़ें:- New jeep grand Cherokee 2022 भारत में लॉन्च कीमत 77.50 लाख से शुरू

Jeep grand Cherokee safety features

Jeep India
Jeep India

भारत में पेश मॉडल में 8 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम्स ओर इसके अलावा ADAS system आता हैं जिसमें की फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल आता हैं।

Powertrain

हुड के नीचे इसे 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 272ps और 400nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 8 स्पीड आटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा इसे 4×4 का ऑप्शन मिलता हैं। ओर साथ में इसे चार ड्राइविंग मोड़ हैं बालू, बर्फ, कीचड़ ओर ऑटो, स्पोर्ट हैं।

इसे भी पढ़ें:- jeep grand Cherokee लॉन्च,इतनी कीमत में बवाल फीचर्स

Price

इसकी कीमत 77.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू है। ओर इसके मुकाबले में Mercedes Benz GLE, Audi Q7, BMW X7 ओर Volvo XC90 आता हैं।