Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी के सामने तो Thar ओर jimny भी मांगती है पानी ऐसी है इसकी जहर लुक और रोड उपस्थिति जो लोगो को इसका बना देती है एक बार में ही दीवाना। जो भी इसे पहली बार देखता है वो इसको पहले बार में ही पसंद कर लेता है। हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च फोर्स की नई Force Gurkha जो की लुक में सभी गाडियों का सरताज लगता हैं।
Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी की डिजाइन
अगर हम इसके डिजाइन की बात करें तो यह कुछ हद तक मोस्ट पॉपुलर मर्सिडीज जी वैगन से प्रेरित नजर आती है। इसके फोटो पर दिए गए टर्न इंडिकेटर जी वैगन के ही है। इसका डिजाइन काफी मस्कुलर और बल्कि फील देता है। इसी कारण से इसकी रोड उपस्थिति भी सभी गाड़ियों से अलग होती है। इसका दूसरा ग्लास काफी बड़ा एरिया में दिया गया है जिस कारण से पीछे बैठने वाले यात्रियों को काफी अच्छा भीम मिलने वाला है। महिंद्रा थार के मुकाबले इसमें दूसरी पंक्ति में प्रवेश करना काफी आसान है, आप इसमें पीछे की तरफ से बड़ी आसानी प्रवेश कर सकते हैं।
Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी की फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो यह उसमें महिंद्रा थार से कहीं ना कहीं पीछे रह जाती है। यह एक प्योर ऑफ रोडिंग व्हीकल है जिसमें कि ज्यादा इलेक्ट्रिकल सुविधाओं का उपयोग नहीं किया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले और मैनुअल एसी वंश और आपको पावर विंडो मिलता है।
Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी की सुरक्षा
सुरक्षा के तौर पर इसमें आपको आगे की ओर दो एयर बैग, एबीएस के साथ ईवीडी, रीयर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती है। इसके अलावा भी इसमें आपको डिफ्रेंशियल लॉक स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है जो कि आपको कठिन रास्तों पर चलने में मदद करने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- Creta का करने खेल खत्म आ गई Tata Harrier का नया संस्करण, फीचर्स और कीमत देख उड़ेगे होश
Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी इंजन की विकल्प
हुड के नीचे इसमें मर्सिडीज़ का इंजन उपयोग किया जाता है इसमें आपको 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया गया है जो कि 90 पीएस अधिकतम शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको कोई ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है। यह एक पूर्ण ऑफरोडिंग एसयूवी है।
Force के इस ऑफरोडिंग एसयूवी की कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 14.49 लाख रुपए शोरूम से शुरू होती है। और अगर आप इसका 13 सीटर संस्करण लेना चाहे तो वह भी भारतीय बाजार में जल्द ही उपलब्ध होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- Brezza को कर के मना अब लोग ले रहे हैं इस सस्ती ऑफरोडिंग एसयूवी को इस कीमत पर