Hyundai के इस गाड़ी के फीचर्स के सामने Tata हो या मारूति सब की निकल गई हवा, भर भर के फीचर्स से लैस

Hyundai के इस गाड़ी के फीचर्स के सामने Tata हो या मारूति सब की निकल गई हवा, भर भर के फीचर्स से लैस है ये गाड़ी। Hyundai motor India ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट की गाड़ी को लॉन्च कर दिया है, जैसे कि हम माइक्रो एसयूवी सेगमेंट भी कहते हैं। Hyundai Exter भारतीय बाजार में एक तूफान के रूप में पेश हुई है, इसके फीचर्स के सामने मारुति और टाटा भी नहीं टिक पा रही हैं।

आज हम इस पोस्ट में इसमें मिल रही फीचर्स बारे में बहुत खास खास जानकारी प्राप्त करेगें।

Hyundai exter फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स पेश किया गया जो कि इस कीमत पर अन्य किसी गाड़ी में देखने को नहीं मिलती है। इसका केबिन बहुत हद तक ग्रैंड i10 NIOS के समान लगती है लेकिन एक अलग रंग विकल्प के साथ।

Hyundai
Hyundai

इसमें पूर्ण ब्लैक केबिन के साथ पेश किया गया है। केबिन आपको प्रीमियम फिल देने वाली है, इसमें राउंड आकर के साथ मर्सिडीज़ से इंस्पायर एसी वेंट्स है। एसयूवी में 4.2 इंच टीएफटी मल्टी इनफॉरमेशन डिस्प्ले के साथ मानक रूप में डिजिटल सेटअप मिलता है, अगर आप इसके टॉप वैरियंट की तरफ जाते हैं तो उसमें इसके स्टेरिंग व्हील पर प्रीमियम लेदर का उपयोग किया जाता है। 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्पले के साथ स्मार्ट कर कनेक्टिविटी की तकनीकी मिलती है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Exter अपनी इन 5 गजब के फीचर्स के कारण Tata punch से हुई आगे, टाटा में दूर तक नहीं

अन्य हाईलाइट में ऑटोमेटिक एसी वेंट्स, पीछे की यात्रियों के लिए भी एसी इवेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग पैड, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग के साथ टाइप ए पार्ट और 12 वोल्ट पावर सॉकेट भी मिलता है जो कि आप की मोबाइलों और अन्य गैजेट्स को इलेक्ट्रिसिटी प्रदान करेगी।

Hyundai Exter interior
Hyundai Exter interior image

इसके अलावा इसमें एक और बेहतरीन सुविधा मिलती है जो कि अभी तक किसी भी माइक्रो एसयूवी सैगमेंट गाड़ी में पेश नहीं की गई है, ड्यूल डैश केम कैमरा जो कि आगे और पीछे दोनों तरफ सड़क उपस्थिति को रिकॉर्ड करती है।

ये भी पढ़ें:- Tata punch EV interior की पहली बार आई छवि सामने, अब मिलेगा 360 डिग्री कैमरा

सुरक्षा फीचर्स मैं 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर पार्किंग सेंसर ओर सफिक्स चाइल्ड सेफ्टी जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा है।

ये भी पढ़ें:- Citroen C3 निकला डब्बा इस गाड़ी ने सुरक्षा में मारुति को भी पीछे छोड़ा, लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार मिले

हुंडई एक्सटर की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख रुपए से शुरू होकर 10.10 लाख रुपये एक शोरूम तक जाती है।