Mahindra Scorpio classic 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Mahindra Scorpio classic को scorpio n के लॉन्च के बाद लॉन्च किया गया है
  • scorpio classic में दो ट्रिम ऑफर किया गया है S और S11
  • New Scorpio classic की कीमत 11.99 लाख से शुरू होती है

महिंद्रा की एसयूवी सेगमेंट पर राज करने वाली स्कॉर्पियो को अपडेट किया गया है, जिसे कंपनी mahindra scorpio classic के नाम से बताती हैं। इसकी कीमतों का खुलाशा जल्द ही कंपनी ने किया है

Exterior

mahindra scorpio classic

New Scorpio classic में मजबूत बोनेट के साथ आगे में नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जिसमे mahindra का twin peak LOGO है। इसमें पीछे की ओर वाइपर ओर वॉशर और नया टेल लाइट दिया गया है।आगे में new LED DRLS, फॉग लैंप  सिल्वर स्किट प्लेट, स्पॉयलर, ब्लैक रूफ रेल्स, और बॉडी कलर के व्हील आर्चेस है।

इसके अलावा पुरानी वाली scorpio के मुकाबले ज्यादा बदलाव नही है

Interior

intrior

अंदर की ओर केबिन मे टू टोन बेंज और काला थीम के साथ क्लासिक wood pattern concel ओर प्रीमियम क्वालिटेड अफिलेस्ट्री मिलता है। वहीं ड्राइवर के बगल वाली सीट के आगे scorpio का बैजिंग है , वहीं इसके डोर पैड और स्टियरिंग व्हील पर ग्लॉसी ब्लैक है। New classic में 7 सीटे के विकल्प के अलावा 9 सीटें में भी उपल्ब्ध है। बाकी गाड़ी के अंदर बदलाव नही है।

Engine

image credit:- rushlane engine scorpio classic

New classic में 2.2L 4 cylinder mhawk इंजन में पेश किया गया है,जो की 130bhp ओर 300nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। इसमें पुरानी वाली scoprio से काम bhp ओर nm मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स आता है। ऑटोमैटिक और 4×4 को हटा दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके सस्पेंशन suspension पर काम किया है,जो की बेहतर राइड और हेडलिंग प्रदान करेगा

Trim and price

image credit :-carwale

New classic Scorpio केवल दो ट्रिम में ही उपलब्ध हैं

S= 11.99 लाख रुपए

S11= 15.49 लाख रुपए

Safety

New Mahindra Scorpio classic में dual airbags, auto door lock, central locking, speed alert, ओर EBS के साथ ABS ओर reverse parking sensors, seat belt reminder जैसे सुरक्षा फीचर्स है

Colour

Classic Scorpio को 5 रंगों के विकल्प के साथ पेश किया गया है

  1. Napoli black
  2. Red rage
  3. Pearl white
  4. D’salt
  5. Galaxy grey (new)