अगर कम दाम में चाहिए एक ऐसी electric car जिसमें हो भरपूर फीचर्स और लंबी रेंज तो आपके लिए यह होने वाली हैं सबसे अच्छी गाड़ी। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कम दाम में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी बन जाती है जिसमें की आपको सबसे अधिक फीचर्स और दमदार सुरक्षा देखने को मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको 300 किलोमीटर तक की बेहतरीन रेंज भी प्रदान की जाती है। आज हम इसी गाड़ी के फीचर्स, कीमत और बैटरी विकल्प के बारे में बात करेंगे।
electric car Tata Tiago Electric बैट्री व्हीकल
बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए दो बैटरी विकल्प के साथ पेश किया जाता है, 19.2 किलोवाट बैट्री विकल्प जोकि कम दूरी तय करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह बैट्री पैक 61 पीएस की शक्ति और 110 एनएम का टॉक जनरेट करती है। यह बैट्री पैक 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। दूसरी 24 किलो वाट बैट्री पैक जो की 75 पीएस की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और यह बैटरी विकल्प एक लंबी दूरी तय करने के लिए 315 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
electric car Tata Tiago Electric चार्जिंग
दोनों बैट्री पैक को चार्ज करने के लिए आपको कई चार्जिंग सॉकेट ऑफर किए जाते हैं। 15 अंपायर सॉकेट चार्जर छोटी बैटरी पैक को 6.9 घंटे में चार्ज करती है जबकि बड़ी बैट्री पैक को 8 घंटे में चार्ज करती है।
दूसरा 3.3 किलोवाट AC चार्जर जो की छोटी वाली को 5 घंटे में चार्ज करती है और बड़ी वाली को 6.4 घंटे में फुल चार्ज करती है।
7.2 किलोवाट AC चार्जर जो की छोटी बैटरी पैक को 2.6 घंटे में चार्ज करती है वहीं बड़े बैट्री पैक को चार्ज करने के लिए 3.6 घंटे का समय लेती है।
इसके अलावा एक और DC फास्ट चार्जर मिलता है जो की दोनों बैटरी विकल्प को 10 से 80% तक चार्ज करने के लिए मात्र 57 मिनट का समय लेती है।
ये भी पढ़ें:- MG Comet EV का चल गया जादू, Tata की लग गई लंका, पहले महीने में ही इतने यूनिट की बिक्री
Tata Tiago Electric फीचर्स
सुविधाओं की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार्प्ले के साथ है। इसके अलावा भी गाड़ी में हरमन के चार स्पीकर और दो ट्विटर, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है।
सुरक्षा के तौर पर गाड़ी में आगे की तरफ दो एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, और रियर व्यू कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधा प्रदान की गई है। इसके अलावा इसके पेट्रोल संस्करण को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा पंच स्टार रेटिंग प्राप्त है। ओर यह भी इस पर आधारित होने का कारण से इसी सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:- भारत की पहली electric 7 seater गाड़ी का हुआ आगाज आ रही है New Citroen C3 Aircross EV कीमत हैं इतनी
Tata Tiago Electric कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.69 लाख रुपए से शुरू होकर 12.04 लाख शोरूम तक जाती है।
ये भी पढ़ें:- आ गया Tiago EV के छक्के छुड़ाने, एक नई अवतार और लाजवाब फीचर्स के साथ Citroen C3 EV, रेंज भी ज्यादा