अगर आप प्लान कर रहें हैं, Creta को लेना का तो जान ले इतना करना होगा इंतजार कही बाद में पछताना ना पड़ें।
Hyundai Creta सब 4 मीटर एसयूवी सैगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली गाड़ी, ओर इसकी भारतीय बाजार में तगड़ी पॉपुलैरिटी मिलती हैं, और इसी कारण से इसकी प्रतीक्षा अवधि भी काफी लंबी होती है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसका एक नया अपडेटेड संस्करण को भारतीय बाजार में लांच किया है जो कि भारत सरकार की नई BS6 2.0 अपडेट के साथ है।
Hyundai Creta प्रतीक्षा अवधि
क्रेटा को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया जाता है। और इसे भारतीय बाजार में 6 वैरीअंट में पेश किया जाता है। क्रेटा पर आपको 30 सप्ताह का प्रतीक्षा अवधि मिलने वाला है। इसके S+, SE और SE(O)AT वैरीअंट पर आपको 26 सप्ताह का प्रतीक्षा में मिलने वाला है। इसके डीजल वैरीअंट SX वैरीअंट के ग्राहकों को 22 सप्ताह का इंतजार होगा।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai के इस गाड़ी को लेने से पहले अवश्य जानें कितना करना पड़ सकता हैं आपको इंतजार
Hyundai Creta पेट्रोल वैरीअंट की प्रतीक्षा अवधि
Creta पैट्रोल वैरीअंट की प्रतीक्षा अवधि भी एस वैरिएंट में 30 सप्ताह की है जबकि इसके एसएक्स(ओ) आइवीटी, एसआई वैरीअंट में 20 सप्ताह की प्रतीक्षा हो रही है। ई वैरीअंट के ग्राहकों को 18 सप्ताह का इंतजार करना होगा, जबकि ईएक्स और एसएक्स आईवीटी वैरीअंट की मांग करने वालों को 14 सप्ताह का इंतजार होगा।
Creta के बाद वाले लाइनअप S+,SE, और SXO IVT वैरिएंट पर कम से कम 12 सप्ताहा का इंतजार करना होगा।
हुड के नीचे इसे दो इंजन विकल्प पेश किया जाता है, जिसमें की आपका पहला 1.5L लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो की 113 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 143.8 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है, इस इंजन विकल्प 6-speed मैनुअल और आईवीटी गियरबॉक्स में आता है।
जबकि इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन विकल्प को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का साथ पेश किया जाता है।
भारत सरकार की नई नियम के तहत दोनों इंजन विकल्पों को bs6 2.0 के लिए अपडेट किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra ने Maruti की लगा दी लंका,Thar 5 door कमाल का हैं फीचर्स और कीमत सुन उड़ेगे सभी के होश
इसे भी पढ़ें:- बड़ी बड़ी ओर लक्जरी गाडियों की लगने वाली हैं लंका, आ रही है चमचमाती kia EV9 रॉयल एंट्री के साथ