Tata motors भारत के सबसे सुरक्षित गाड़ियां बनाने की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है।Tata motors की भारत में कई गाड़ियां पेश की जाती है। टाटा मोटर्स की इन गाड़ियों की कीमतों है फिर से एक बार बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी टाटा मोटर्स की गाड़ियों में नई अपडेट के साथ की गई है।
भारत सरकार 1 अप्रैल 2023 से गाड़ियों पर एक नए नियम को लागू करने जा रही है, इस नियम के अनुसार अब गाड़ियों को 20% इथेनॉल मिश्रित इंधन के लिए तैयार किया जा रहा है। भारत सरकार की bs6 2.0 अपडेट में एक और फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है जिसे इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन हैं।
Tata motors कीमतों में बढ़ोतरी
टाटा पंच
टाटा पंच टाटा की तरफ से आने वाली सबसे छोटी एसयूवी में सबसे ज्यादा बिक्री लाने वाले गाड़ियों मैं इसका नाम शामिल है। हाल ही में टाटा पंच का काजीरंगा संस्करण को बंद कर दिया गया है। टाटा पंच की नई कीमत इसके प्योर वैरीअंट में ₹30000 की बढ़ोतरी हुई है जबकि इसके बाकी वैरीअंट पर ₹10000 की वृद्धि देखी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें:- ये upcoming SUVs भारत में जल्द आने वाली जो करेगी आगे चल कर मार्केट पर राज, कोन है वो
टाटा टियागो
Tata motors ने अपनी टियागो के चुनिंदा वैरीअंट को हाल ही में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ अपडेट किया है। लावा टाटा मोटर्स इसके पैट्रोल वैरीअंट को अब ₹15000 की बढ़ोतरी की है। जबकि इसके XI, XM, XT और XZ+ में उपलब्ध सीएनजी में ₹9000 से ₹15000 तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसके एनआरजी संस्करण में भी XT और XZ वेरिएंट में क्रमशः ₹12000 और ₹15000 की बढ़ोतरी की गई है।
टाटा अल्टरोज
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्टरोज की कीमतों में बढ़ोतरी की है। टाटा मोटर्स का हाल ही में अल्टरोज का bs6 2.0 रेडी संस्करण को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस अपडेट में इसके डीजल और पेट्रोल दोनों वैरीअंट में स्टैंडर्ड तौर पर आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन को पेश किया गया है। अल्टरोज के पेट्रोल संस्करण ₹10000 की बढ़ोतरी हुई है जबकि इसके डीजल संस्करण पर ₹15000 की बढ़ोतरी की गई है। टर्बो पैट्रोल वैरीअंट को वेरिएंट के आधार पर ₹5000 से ₹15000 की सीमा में ऊपर की ओर संशोधित किया गया है।
टाटा टिगोर
टाटा ने अपनी सेडान टिगोर की कीमतों में भी ₹10000 से ₹15000 की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी इसके पेट्रोल सीएनजी और इलेक्ट्रिक वैरीअंट में की गई है।
इसे भी पढ़ें:- Tata Safari ADAS booking open, XUV 700 का बजाने बैंड बाजा बाजार जल्द होगी लॉन्च, ये होने वाली है फीचर्स
इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier ADAS booking हुई चालू, इन नए फीचर्स के साथ आई मार्केट में करने राज, कीमत बस इतनी