Tata punch को उखाड़ फेंकने आ गईं Hyundai की SUV लोगों के दिलो पर राज…

Hyundai SUV:Tata punch अपने सैगमेंट की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली माइक्रो एसयूवी हैं, इस सैगमेंट में और कई गाडियां है लेकिन punch उन सब से आगे हैं। लेकिन शायद लंबे समय तक नहीं रहने वाला हैं क्योंकि जल्द ही Hyundai भारतीय बाजार में अपनी नई Hyundai Exterको लॉन्च करने जा रही है जो की सीधी तौर पर Tata की punch को टक्कर देगी। ओर इसका पहला जासूसी छवि भी अब सामने आईं है जिसमें की गाड़ी अपने सेगमेंट से ज्यादा बड़ी दिख रही हैं।

All New Hyundai Exter  जासूसी छवि

Hyundai Exeter
Hyundai Exeter

हुंडई की इस आगामी माइक्रो एसयूवी की एक और जासूसी छवि सामने आई है जिसमें की गाड़ी दक्षिण कोरिया में अपना परीक्षण कर रही थी। जासूसी छवि में आने वाली Hyundai Exter को बिना किसी छलावरण के साथ देखा गया है, जिसमें की गाड़ी काफी बड़ी देखने में लग रही है। डिजाइन की बात करें तो उसका फ्रेंड प्रोफाइल काफी तगड़ा रोड प्रजेंट भारतीय सड़कों पर देने वाला है।

गाड़ी में एच आकार का एलइडी डीआरएल जो कि टर्नइं डिकेटर्स का भी काम करती है और काले रंग की फिनिश में फ्रंटग्रील को भी सपोर्ट करती है। किनारे पर मोटी क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च है, आसानी से अंदर बाहर जाने के लिए बड़े दरवाजे, ड्यूलटोन 15 इंच का अलॉय व्हील और रूफ रेल्स इसके अलावा ए पिलर, बी पिलर, और सी पिलर ब्लैक आउट फिनिश में मिलता है।

गाड़ी के पीछे की तरफ लंबा बंपर, एक जुड़ी हुई काली पट्टी जो पीछे H आकार के एलईडी टेललैंप को जोड़ती है। पीछे की तरफ अपील को बढ़ाने के लिए सिल्वर स्क्विड प्लेट को साफ-साफ देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Casper 2023 अब नए अवतार में हुई लॉन्च ADAS और मर्सिडीज जैसे फीचर्स के साथ

Hyundai Exter  केबिन और फीचर्स

हुंडई एक्स्ट्रा 5 सीटर ऐसे भी होने वाली है जो कि ग्रैंड i10  नेओस के प्लेटफार्म पर आधारित है। इसमें आपको फीचर्स में एक बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीकी के साथ मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, आगे की और हवादार सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, बिना चाबी के एंट्री और डिजिटल इंस्ट्रूमें टक्लस्टर मिलने वाला है।

Hyundai Exter  सुरक्षा सुविधा

सुरक्षा सुविधा में इसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, एबीएस के साथ ईवीडी और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी सुविधा मिलने वाली है।

Hyundai Exter  इंजन

उम्मीद है कि हुड के नीचे इसे 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के द्वारा संचालित किया जाएगा जो कि 83 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली है 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स साथ पेश होगी। इसके अलावा भी उम्मीद है कि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

Hyundai Exter  लॉन्च

यह जुलाई 2023 में प्रोडक्शन में आने वाली है जबकि त्योहारी सीजन के पहले इसी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जानातय हैं। यह भारतीय बाजार में रेनॉल्ट टाइगर, निसान मैग्नाइट और Citroen C3 जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Exter 2023 Spy की पहली छवि लीक फ्रंट और रियर लुक

इसे भी पढ़ें:- Honda Elevate SUV 2023 का पहला टीजर अब Hyundai Creta और Seltos की खेर नहीं