Hyundai की My Hyundai app लॉन्च ये होने वाली है सारी फीचर्स जानें ले

कुछ खास बातें

  • My Hyundai app को Hyundai की तरफ से ग्राहकों की सुविधा के लिए हैं
  • यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर काम करता हैं
  • इसमें ग्राहकों को कई जानकारी दी जायेगी हुंडई कार की

Hyundai ने अपनी एक नई app जिसका नाम my Hyundai app रखा गया है उसे लॉन्च किया है जो की ग्राहकों को देखते हुए तैयार किया हैं। इस एप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी। उत्पाद, सेवा ओर लाभ की जानकारी एक ही स्थान पर होगा

My Hyundai app features

My Hyundai app service image

इस ऐप में फिंक्शन के बारे में और सर्विस की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी जैसे की ऑनलाइन हुंडई खरीदारी, क्लीक टू बाय बुकिंग सेवा के साथ आसानी से ऑनलाइन कार खरीदारी होगा, इसके अलावा आप इस एप के माध्यम से पुराने सेकेंड ऑनर हुंडई कार की भी खरीदारी और बिक्री कर सकतें हैं। साथ ही इसमें आप अपने नजदीकी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन , रोडसाइड एसिस्टेंस ओर इसके साथ आसानी से नई कार की बुकिंग कर सकतें हैं।

इसे भी पढ़ें:- New Hyundai Ioniq 5 booking शुरू 20 दिसंबर से

इसमें हुंडई की मजबूत इकोसिस्टम ग्राहकों को ढेर सारी सेवाएं और साथ ही उनकी कार, मोबिलिटी और लाइफस्टाइल से जुड़ी जरूरतों के लिए खास ऑफर मौजूद होगा।

Hyundai Creta CNG
Hyundai Creta CNG

Hyundai ने इस मौके पर क्या कहा

इस खास अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया के निर्देशक, बिक्री और सेवा तरुण गर्ग जी ने कहा,“ एक ग्राहक केंद्रित रूप से Hyundai लगातार आपने ग्राहकों की मदद का स्मार्ट और आसान प्रयास करते आ रहा हैं। ओर इसी दिशा में हमारा यह new My Hyundai aap एक अगला कदम रखा है। जिसमें हुंडई उत्पादों, सेवाओं ओर लाभों का पता लगाने, उपयोग करने ओर उपयोग करने के लिए उद्योग का पहला बहुमुखी वन स्टॉप समाधान माना जाता हैं। जैसे की हम अपने ग्राहकों को बेयोंड मोबिलिटी की यात्रा पर ले जाना जारी रखते है, उसी तरह यह एप एक ही प्लेटफ्रॉम पर सभी जानकारी का अनुभव ग्राहकों को देता हैं।      

इसे भी पढ़ें:- 2023 Hyundai Verna interior की आई जासूसी छवि सामने होंगी ये सब