Hyundai Verna facelift 2023 का आया पहला टीजर सामने, कमाल का डिजाइन और सबसे हाईटेक फीचर्स से लैस

Hyundai Verna facelift 2023:– हुंडई भारत की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कार निर्माता कंपनी के रूप में सामने आई है, जिसने टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों को दो नंबर से हटा दीया है। अब हुंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा भारतीय बाजार मैं पसंद की जाने वाली हुंडई वरना को एक बार फिर से एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है जिसका की कंपनी ने पहला टीचर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जारी किया है।

Hyundai Verna facelift

हालांकि कंपनी ने इस टीजर में कोन सी गाड़ी आने वाली है इसी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि नई आने वाली गाड़ी हुंडई वरना फेसलिफ्ट 2023 होने वाली है।

हुंडई हमेशा से ही सभी कंपनियों में से सबसे आगे रही है फीचर्स देने में चाहे वह सनरूफ हो या फिर आगे की ओर हवादार सीट है हुंडई सबसे आगे रही है लेकिन इस बार ADAS तकनीकी में महिंद्रा को आगे होने दिया है लेकिन केवल डी सेगमेंट में ही अब हुंडई फिर से सी सैगमेंट में अपनी वरना को ADAS तकनीकी के साथ लॉन्च करने जा रही है।

Hyundai Verna facelift डिजाइन और फीचर्स

नई वरना का डिजाइन पहले ही लीक हो चुका है जिसने गाड़ी नई एस सेंसिएस स्पॉर्टीनेस डिजाइन भाषा का अपनाने जा रही है यह डिजाइन भाषा विदेशों में बेची जाने वाली ए Elantra और Sonata जैसी बड़ी सेडान गाड़ियों में देखने को मिलती है जो किया भारत की वरना 2023 में भी देखने को मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में पैरामेट्रिक ज्वेल ग्रील और आगे बंपर में रडार सेंसस भी देखने को मिलने वाला है।

Hyundai Verna facelift

फीचर्स इसमें दोहरी स्क्रीन जिसके अंदर काफी कुछ नया मिलने वाला है, इसके अलावा आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, आधी फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai की ये शानदार ओर लैक्जुअरी गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च जिसमें सुरक्षा भी अव्वल दर्जे की

इसमें लेवल 2 का ADAS तकनीकी है होने वाला है जो कि आपने पहले हुंडई की ट्यूशन मैं देख चुके हैं, जिसके अंदर आपको फीचर्स में लेन कीप एसिस्ट , ब्लाइंड स्पॉट डिडेक्शन, पैदल यात्री सुरक्षा, साइकिल सुरक्षा, आगे टक्कर की चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम एसिस्ट और बहुत कुछ मिलने वाला है।

Hyundai Verna facelift इंजन विकल्प

हुड के नीचे ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1.5 लिटर टर्बो पैट्रोल इंजन होगा जोकि 160 बीएचपी की अधिकतम पावर और 260nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है, यह इंजन विकल्प इसे इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल बनाने वाली है। इंजन विकल्प मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स में उपलब्ध होने वाला है।

Hyundai Verna facelift

Hyundai Verna facelift लॉन्च और प्रतिद्वंदी

कंपनी के नई टीचर को देखकर इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी नजर आ रही है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया, वॉक्सवैगन वर्तूस और मारुति सियाज से होगा। इसके अलावा एक और सेडान कार निर्माता कंपनी होंडा भी अपनी हौंडा सिटी का एक नया अवतार जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी में है। हुंडई वेरना और हौंडा सिटी दोनों गाड़ियों में अब डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:- Skoda ओर Volkswagen का करने खेल खत्म जल्द लॉन्च होगी ये Hyundai की जबरदस्त सेडान, शुरू हुईं बुकिंग पर

इसे भी पढ़ें:- 1,00,000 के डाउन पेमेंट कर घर ले जा Renault Triber को मिल रहा है भारी डिस्काउंट कहीं मौका चूक ना जाए अभी चेक करें कीमत।