Hyundai ने चुपके से लॉन्च किया अपनी New Hyundai Alcazar 2023, इंजन और माइलेज कमाल का

Hyundai ने चुपके से लॉन्च किया अपनी New Hyundai Alcazar 2023, इंजन और माइलेज कमाल का होने वाला हैं। इसे एक नई इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा भी गाड़ी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलता हैं। कंपनी जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू करने जा रही है। आप इसकी बुकिंग भी अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर करवा सकते हैं।

Image Credit:- Google

New Hyundai Alcazar 2023

2023 Alcazar को 2.0 L डीजल इंजन के स्थान पर अब 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन BS6 2.0 और 20% एथोनल मिश्रित के लिए तैयार हैं। इस इंजन में आपको 158 बीएचपी की अधिकतम सक्ति और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा। अधिक ईंधन माइलेज के लिए इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन को भी जोड़ा गया है।

इसके अलावा भी इसे एक और इंजन विकल्प मिलता हैं। इसे 1.5L डीजल इंजन के साथ संचलित रखा गया है।

Image Credit:- Google

New Hyundai Alcazar 2023 कॉस्मेटिक बदलाव

डिज़ाइन की बात करें तो इसमें एक नया डिज़ाइन के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव है।  इसमें एक नया क्रोम इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट ग्रील और वहीं इसके टॉप वेरिएंट के लिए संसोधीत पूडल लैंप डिजाइन मिलता हैं। इसके अलावा गाड़ी में कोई बदलाव नहीं हैं।

इसे भी पढें:- Mahindra XUV300 का अपडेटेड संस्करण अब नए अवतार में हुई लॉन्च, अब होगा धमाका

इसे 4 वैरिएंट में पेश किया गया है, प्रेस्टीज, प्लेटिनियम, प्लेटिनियम ओ और सिग्नेचर ओ वैरिएंट में। टॉप के दो वैरिएंट में केवल 6 सीटर का ही विकल्प मिलता हैं।

Image Credit:- Google

फीचर्स में यह वहीं पूराने सुविधा के साथ आगे जारी रहने वाला है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले जैसी सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा भी इसमें 64 एंबिएंट लाइटिंग, एयर फिल्टर, पैनारोमिक सनरूफ, स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल जैसी बेहतरीन फीचर्स मिलती हैं।

कीमत ओर प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत 16.75 लाख रुपए से शुरू होकर 20.25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। ओर वहीं इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XUV700, MG hector, MG hector plus, Maruti Suzuki XL6, kia carens, Ertiga जैसी गाड़ियों से होती हैं।

इसे भी पढें:- Honda shine 100cc 2023 का हुआ आगमन, जिसे देख हीरो को लगा बड़ा झटका, माइलेज का बाप है ये

इसे भी पढें:- होली के इस शुभ अवसर पर Maruti ने अपनी गाडियों पर पेश कर रही हैं बंपर डिस्काउंट, केवल सीमित समय