Hyundai Nexo flex fuel ने किया आटो एक्सपो 2023 में एंट्री 887 किलोमीटर की रेंज

कुछ खास बातें

  • Hyundai Nexo FCEV ऑटो एक्सपो 2023 में किया पेश
  • यह Hyundai की पहली फ्लेक्स फ्यूल तकनीकि के साथ आती हैं
  • इसमें 95kwh का बैटरी पैक मिलता है

Hyundai ने भारत मैं चल रही ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल तकनीकी से चलने वाली गाड़ी Hyundai Nexo flex fuel की पेशकश की है। Hyundai Nexo फुल टैंक हाइड्रोजन पर 887.5 किलोमीटर की रेंज का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुकी है।

Hyundai Nexo flex fuel पावरट्रेन

इसमें आपको नया आर्किटेक्चर डिजाइन दिया गया है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि या आपको कई तरीके से फायदा देती है। इसमें 95 किलो वाट का इलेक्ट्रिक बैटरी मिलता है जोकि 161 बीएचपी पावर आउटपुट और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। हुंडई नेक्सों की अधिकतम गति सीमा 179 किलोमीटर की है जबकि यह केवल 9.2 सेकंड में 0 से एक सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह 666 किलोमीटर या फिर 756 किलोमीटर की WLTP किलोमीटर रेंज का दावा करती है।

Hyundai Nexo flex fuel डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन में इसे सिग्नेचर फ्रंट ग्रील , एलईडी डीआरएल के साथ नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और फ्रंट बंपर पर त्रिकोणीय आकार का हेडलैंप सेटअप मिलता है। इसमें एक फ्लोटिंग रूफ त्रिकोणीय आकर का रियल विंडो, इंटीग्रेटेड प्लस डोर हैंडल, फाइव स्पोक व्हील मिलता है।

फीचर्स में इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें सब ऊपर के साथ केएल साउंड सिस्टम, पावर्ड तैलगेट और सनरूफ के साथ गैर चमड़े से बना हुआ सीटें और फर्ज मेट मिलता है।

 Hyundai Nexo flex fuel में ADAS system

इसमें आपको ADAS system भी ऑफर किया जाता हैं जिसमें की ब्लाइंड स्पॉट व्यू मिरर, लेन फॉलोइंग एसिस्ट, हाईवे ड्राइविंग एसिस्ट, स्मार्ट पार्किंग एसिस्ट, फारवर्ड कॉलिजन चेतावनी, लेन की फसिस्ट हाय वशिष्ठ और ड्राइवर अटेंशन चेतावनी ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Ioniq 6 ने कर दिया ऑटो एक्सपो 2023 में रॉयल एंट्री मिलता हैं 547km की रेंज

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Ioniq 5 price का हुआ खुलासा 44.95 लाख मिलता हैं 631km की रेंज