कुछ खास बातें
- Hyundai New mini-SUV 2023 में भारतीय बाजार में पेश होने की उम्मीद
- यह नई mini SUV Hyundai venue से भी छोटी लगती हैं
- जासूसी छवि में बेहद ही आकर्षक ओर स्टाइलिश व्हील कैप और सनरूफ दिखा हैं
- इसमें टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप हैं
- इंजन विकल्प में 1.2L NA और 1L टर्बो पैट्रोल हो सकता हैं
Hyundai अपनी नई mini-SUV का परीक्षण कर रहा है, जिसे हो सकता है कि 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। Hyundai New mini-SUV को दक्षिण कोरिया के एक जासूसी विडियो में देखा गया है, जो की बिल्कुल लॉन्च के लिए तैयार दिखाई दे रही हैं।
Hyundai New mini-SUV spy जासूसी
विडियो में दिख रहा एसयूवी भारत में लॉन्च Hyundai venue से भी छोटी लगती हैं, हालाँकि गाड़ी पूर्ण रूप से ढका हुआ है, लेकिन विडियो कुछ विवरणों को दर्शाता है।
इसे भी पढ़ें:- MG hector plus facelift पहली बार स्पाई छवियों में, क्या होने वाला नया धमाका
आगे की तरफ इसमें बड़े ग्रिल ओर एक ट्राइपिकल स्पिल्ट प्रोजेक्टर हैडलैंप का सेटअप के साथ खड़ा बोनट मिलता हैं, जैसे की नई उम्र की हुंडई करो में देखा जा सकता हैं। इसमें H आकार का एलईडी डीआरएल और बंपर में चौड़ी एयर डैम स्ट्रिप है। अलॉय व्हील, रूफ रेल्स और सिंगल पैनल सनरूफ के साथ स्टाइलिश व्हील कवर हैं। जबकि इसके पीछे की ओर ज्यादा कुछ पता नहीं चल रहा हैं,बस इसकी एक टेल लाइट्स की झलक मिलती हैं, जिसमें आशंका हैं की एलईडी होगा।
Hyundai New mini-SUV interior अंदर की ओर
अगर हम जासूसी छवि को देखते है तो हमें लागत है इसमें ऑल ब्लैक फैब्रिक कैबिन थीम होने वाला है। हम उम्मीद करते हैं की इसे hyundai अच्छी से सुविधा और फिचर्स से लैस करके ही लॉन्च करेगी, इसमें नई टचस्क्रीन इंफोर्टेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि होंगे। जबकि सुरक्षा में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS ओर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर होने वाला हैं।
इसे भी पढ़ें:-MG Air electric की जासूसी छवि बनेगी 36,000 यूनिट लॉन्च जनवरी –
Hyundai new mini-SUV Powertrain
हुड के नीचे उम्मीद करते हैं की इसे भारतीय Grand i10 Nios वाला इंजन मिल सकता हैं, जिसमें की दो इंजन विकल्प है एक 1.2L नैचुरली एस्प्रिटेड इंजन होगा जो की 83bhp और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1L टर्बो पेट्रोल इंजन हैं जो की 120bhp और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5 स्पीड मैन्युअल में पेश किए जानें की उम्मीद हैं, इसके अलावा 5 स्पीड AMT यूनिट भी मिल सकता हैं।
Hyundai new mini-SUV Launch and Rivals
अगर इसके लॉन्च की उम्मीद की जाए तो 2023 के मध्य में लॉन्च हो सकती हैं। ओर इसकी कीमत बड़े बड़े एक्सपर्ट का मानना है कि 6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती हैं। ओर इसका सीधा मुकाबला Tata punch ओर Maruti Suzuki Ignis से होने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- New Hyundai ioniq 5 launch होने जा रही है कल जानें फीचर्स, रेंज, सुरक्षा