Hyundai ने लॉन्च की ये गाड़ी जो माइलेज के साथ फीचर्स में भी फूली लोडेड जानें कोन सा वेरियंट हैं value for money

हाईलाइट

  • Hyundai Grand i10 Nios facelift को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है
  • इसकी कीमत 5.69 लाख रुपए से 8.47 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं
  • इसे 4 संस्करण में पेश किया गया है

हुंडई भारत की एक जानी मानी कोरियाई कार निर्माता कंपनी है। हुंडई ने हाल ही में भारत में अपनी नई फेसलिफ्ट हैचबैक को पेश किया है। यह गाड़ी मध्यम वर्ग के लिए एक अच्छी चॉइस के रूप में ऊपर आती है।

Hyundai ने अपनी grand i10 Nios का फेसलिफ्ट संस्करण भारत में पेश किया हैं। इसमें अपग्रेड में कुछ कैस्मेटिक बदलाव अंदर ओर बहार की ओर किया गाय हैं। इसे चार संस्करण में पेश किया गया है। Era, Magna, sportz और asta।

हम बात करने जा रहे हैं क्या कौन सी वैरिएंट में ज्यादा फीचर्स लोडेड और वैल्यू फॉर मनी है। कौन सी ट्रिम पर ज्यादा फीचर्स और कम फीचर्स मिलती है।

Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023

Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 की ERA संस्करण

हम सबसे पहले इसकी शुरुआती संस्करण से बात करने जा रहे हैं जिसकी कीमत 5.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है।

इसमें 1.2L मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता हैं।

इसमें आपको फीचर्स में क्या-क्या मिलती है उसके बारे में नीचे दिया गया है।

10 इंच का स्टील व्हील पहिया

बॉडी कलर्स बंपर

एलईडी टेल लाइट

गियर शिफ्ट संकेतक

बिना चाबी के एंट्री

मैनुअली कंडीशनिंग

आगे की ओर पावर विंडो

सुरक्षा में 4 एयरबैग

एबीएस के साथ ईवीडी

सेंट्रल लॉकिंग

रियल पार्किंग कैमरा

इस वैरीअंट के अंदर इतना फीचर्स भी आ गया है।

Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 Magna वेरिएंट

Magna वेरिएंट की कीमत 6.61 लाख रुपए से 7.56 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इंजन विकल्प में इसे 1.2 लीटर पैट्रोल मैनुअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स और एक और 1.2 लीटर सीएनसी मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है

Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 Magna वेरिएंट ,एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप

फीचर्स में इसमें

ब्लैक रेडिएटर ग्रील

एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप

14 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

3.5 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

ब्लुटूथ कनेक्टीविटी

यूएसबी कनेक्टीविटी

स्टेयरिंग व्हील पर कंट्रोल

4 स्पीकर्स

पीछे में एसी वेंट्स

पीछे की ओर पावर विंडो

इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर

फ़ास्ट यूएसबी चार्जिंग

ड्राईवर सीट बेल्ट एडजस्टेबल केवल आटोमेटिक में

हील स्टार्ट एसिस्ट केवल आटोमेटिक में

टायर प्रेशर मोनेट्रिंग सिस्टम

Hyundai Grand i10 Nios facelift sportz संस्करण

इस संस्करण की कीमत 7.20 लाख रुपए से 8.11 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

इसमें आपको 1.2L पेट्रोल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आटोमेटिक गियरबॉक्स भी आता हैं, इसके अलावा यह संस्करण सीएनजी मैनुअल गियरबॉक्स में भी है उपलब्ध

Hyundai Grand i10 Nios facelift sportz संस्करण

फीचर्स लिस्ट

आटोमेटिक प्रोजेक्ट हैडलैंप

15 इंच का स्टील व्हील के साथ व्हील कवर

रुफ रेल्स

ब्लैक आउट बी पिलर और विंडो लाइन

टर्न इंडिकेशन मिरर पर

इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर

ग्लास ब्लैक डैशबोर्ड

8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

ऐप्पलकार्पले के साथ एंड्रॉयड ऑटो

वाइस एसिस्ट

आटोमैटिक एयर कंडीशनिंग

पीछे की तरफ हल्का सामना रखने के लिए पार्सल ट्रे

पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा

पीछे की तरफ डिफॉगर

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Grand i10 Nios launch 2023 हुईं भारत इन धमाकेदार फीचर्स और माइलेज

Hyundai Grand i10 Nios facelift Asta संस्करण

यह संस्करण इस गाड़ी की सबसे प्रिमियम संस्करण में आती है

यह 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स में आता हैं। इसमें सीएनजी ऑफर नहीं किया गया है।

15 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

फीचर्स लिस्ट

15 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

डोर हैंडल्स पर क्रोम का काम

वायरलैस चार्जिंग

पुश बटन स्टार्ट स्टॉप

क्रूज कंट्रोल

कोल्ड ग्लोब बॉक्स

एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट

पीछे की तरफ वॉशर वाइपर

6 एयरबैग (जो की सैगमेंट में पहली हैं)

आइसोफिक्स चाइल्ड प्रोटेक्शन

प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Tiago, Maruti Suzuki Swift , Maruti suzuki Ignis से होता है।

इसे भी पढ़ें:- कम कीमत में चाहिए ज्यादा बेहतर लुक और फीचर्स तो आ गई New Maruti Fronx मिलते हैं गजब के फीचर्स

इसे भी पढ़ें:- Tata Nexon EV Max की हुई रेंज में बढ़ोतरी, कीमतों में भरी गिरावट लेने के लिए लोगों की लंबी कतार