Hyundai Ioniq 6 ने कर दिया ऑटो एक्सपो 2023 में रॉयल एंट्री मिलता हैं 547km की रेंज

कुछ खास बातें

  • Hyundai Ioniq 6 ने ऑटो एक्सपो 2023 की एंट्री
  • इसमें 77.4kwh का बैटरी पैक मिलता है
  • एक बार चार्ज करने पर 547km की रेंज
  • अभी भारत में नहीं होगी लॉन्च

Hyundai ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी Ioniq 5 की कीमतों के खुलासे के बाद अपनी नई आने वाली भारत में Hyundai Ioniq 6 इवी पेशकश की है जो कि विश्व स्तर पर 2022 में ही लॉन्च की गई थी। यहां E–GMP प्लेटफार्म पर आधारित है जिस पर ही आयोनिक 5 और kia EV6 भी आधारित है।

Hyundai Ioniq 6 डिजाइन

डिजाइन में से पैरामेट्रिक पिक्सेल स्टाइलिंग विवरण है जोकि आयोनिक 5 मैं भी था। इसके अलावा इसकी स्लोप रूफलाइन और विंडोलाइन इसके वायुगतिकिय मैं बढ़ोतरी करती है, जबकि इसमें पीछे की ओर एकीकृत रीयर लीप स्पॉयलर मिलता है जोकि सेट स्पोर्टी लुक प्रदान करता है देता है। यह लंबी व्हीलबेस की सुविधा के साथ आती है जिसकी वजह से इससे केबिन में अधिक जगह मिलती है।

Hyundai Ioniq 6 इंटीरियर और फीचर्स

Ioniq 6 में अंदर की ओर एक समानता दिखने वाला इंटीरियर मिलता है इसके अंदर आपको ब्लैक और वाइट का थीम मिलता है, जिसमें कि आपको एक डैशबोर्ड जोकि फीचर्स लोडेड है मिलता है। इसमें 12.3 इंच का ड्यूल टचस्क्रीन मॉनिटर्स सिस्टम, मिलती है, उसी के अंदर आपको इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा इसमें डुएल टोन एंबिएंट लाइटिंग, एक ब्रिज टाइप सेंटर कंसोल, जिसके लिए स्टोरेज दी गई है। इसमें स्टेरिंग व्हील के पीछे एक ड्राइवर सिलेक्टर स्टाक भी दिया गया है।

यह हुंडई आयोनिक 5 के ही तरह पर्यावरण के लिए एक कदम उठाती है जिसमें कि आपको इको प्रेसेस लेदर या रीसाइकिल पीईटी फैब्रिक, हैडलाइनर के लिए बायो पीटीआई फैब्रिक और रीसाइकिल फिशिंग नेट से बने कालीन का विकल्प दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें साइड क्लैडिंग अन्य जैव पेंट तत्वों के बीच टायरों के अंत से पुणे निर्माण किया गया वर्णक पेंट का उपयोग किया गया है।

Hyundai Ioniq 6 बैटरी और रेंज

हुंडई Ioniq 6 को विश्व स्तर पर दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, पहला एंट्री लेवल बैटरी पैक 53kwh का है जबकि दूसरा हायर वेरिएंट्स में 77.5kwh का मिलता है। आपको बता दें कि 77.5kwh का बैटरी पैक हुंडई आयोनिक 5 के हायर वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है। आयोनिक 6 में सिंगल मोटर रियल व्हील ड्राइव का सेटअप स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है जबकि इसके हायर वेरिएंट्स में ऑल व्हील ड्राइव का सेटअप मिलता है। इसका हायर बैटरी पैक में 320 बीएचपी और 605 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जबकि इसका स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाली बैटरी में 228 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

इसमें आपको WLT P प्रमाणित रेंज RWD 53Kwh बैटरी पैक के लिए 429 किलोमीटर और 77.4kwh बैटरी पैक के लिए 614 किलोमीटर की रेंज मिलती है जबकि इसका ऑल व्हील ड्राइव सेटअप में 583 किलोमीटर की रेंज दी गई है।

Hyundai Ioniq 6 लॉन्च

भारत एक एसयूवी और हैचबैक पसंदीदा कार बाजार है इसमें सेडान की भूमिका अब बहुत ही कम हो गई है ऐसे में इसकी लॉन्च होने की संभावना कब है क्योंकि यह एक सेडान इलेक्ट्रिक कार है। इसका मुकाबला विश्व स्तर पर टेस्ला मॉडल 3 से होती है।

इसे भी पढ़ें:- New Hyundai Ioniq 5 launch बुकिंग हुई शुरू 1 लाख की कीमत से

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Ioniq 5 आ रही है 20 दिसंबर को ये होने वाले है रेंज, फीचर्स के साथ सुरक्षा