Hyundai Ioniq 5 price का हुआ खुलासा 44.95 लाख मिलता हैं 631km की रेंज

कुछ खास बातें

  • Hyundai Ioniq 5 price का खुलासा ऑटो एक्सपो 2023 में कर दिया गया है
  • इसकी कीमत 44.95 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं
  • इसमें बैटरी पैक पर 8 साल का वारंटी मिलता है

Hyundai India ने ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत के साथ अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी Hyundai Ioniq 5 price का खुलासा किया है। हुंडई ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कई आगामी मॉडलों की भी पेशकश की है। हुंडई आयनीक 5 की कीमत 44.95 लाख रुपए एक्स शोरूम है लेकिन यह कीमत पहले 500 ग्राहकों तक यही सीमित है। इसे दिसंबर 2022 मैं अनावरण किया गया था और इसकी बुकिंग भी एक लाख रुपए टोकन राशि के साथ शुरू कर दी गई थी। Hyundai ioniq 5 केवल एक ही संस्करण में आती है यह हुंडई की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

Hyundai Ioniq 5 price डिजाइन और फीचर्स

इसमें बाहरी डिजाइन की बात करें तो नए हेडलाइंस फ्लैश फिटिंग डोर हैंडल्स और 20 इंच का अलॉय व्हील के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च मिलता है।

New Hyundai Ioniq 5 booking
New Hyundai Ioniq 5 booking

वही इसके अंदर की और इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सामने की ओर हवादार सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल 2 का ADAS सिस्टम मिलता है।

सुरक्षा में इसमें 6 एयरबैग एबीएस के साथ ईवीडी , लेबल दो का ADAS सिस्टम जिसमें की लेना कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर चेतावनी, क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर की चेतावनी आदि सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और रीयर पार्किंग कैमरा भी मिल जाता है।

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 price बैटरी और चार्जिंग

बैटरी विकल्प मैं इसमें 72.6 के डब्ल्यू एच का एक बैटरी विकल्प मिलता है जोकि 216 बीएचपी और 350 एमिनेम का टॉयलेट करती है। यह सिंगल स्पीड ट्रांसलेशन के साथ पिछले पहियों को पावर पहुंचाती है। दावा किया गया कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किलोमीटर की रेंज ARAI द्वारा सर्टिफाइड किया गया है।

Hyundai Ioniq 5
Hyundai Ioniq 5

यहां 350 किलो वाट डीसी चार्जर का उपयोग करके 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर देती है।

Hyundai Ioniq 5 price बैटरी वारंटी

इसमें आपको एक्सक्लूसिव सर्विस पैकेज दी जाती है जिसमें कि 3 साल या असीमित किलोमीटर की वारंटी, 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंट और वारंटी को 5 साल या 1,40,000 किलोमीटर जो भी पहले पूरे तक बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

इसके साथ ही कंपनी आयोनिक पाइप की डिलीवरी 15 दिनों के भीतर पहली बार कनेक्टेड होम विजिट के साथ दो कंप्लीमेंट्री होम चार्जर जोकि 3.3kw और एक 11kw पेश की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:- Tata Safari facelift Dark edition Red ने जीता सभी का दिल ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च ADAS के साथ अब

इसे भी पढ़ें:- Tata Harrier facelift Dark edition Red 2023 ने मारी सभी के बीच धाकड़ एंट्री ADAS के साथ हुई लॉन्च

इसे भी पढ़ें:- Hyundai Grand i10 Nios facelift 2023 बहुत जल्द करेंगी एंट्री, बुकिंग हुई इतनी कम कीमत से शुरू