कुछ खास बातें
- Hyundai Ioniq 5 को भारत में 20 दिसंबर की लॉन्च किया जा रहा है
- Ioniq 5 की बूकिंग भी 20 दिसंबर से ही शुरू किया जाना हैं
- इसे भारत में ही स्थानीय रूप से असेंबल किया गया हैं
Hyundai की अपनी इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 5 को आने वाले 20 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल उसी प्लेटफ्रॉम पर आधारित जिस पर की kia EV6 आधारित है E GMP प्लेटफ्रोम है। यह क्रॉसओवर 5सीटर होने वाली है, इसकी कीमत उम्मीद की जा रही हैं 50 लाख तक होने वाली हैं।
Hyundai Ioniq 5 battery, range
Ioniq 5 दो इलेक्ट्रिक बैटरी विकल्प के साथ पेश हैं यह जोड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है। भारत में यह कितने विकल्प के साथ आती है अभी देखना बाकी हैं। इसमें 58kwh के बैटरी पैक में 384km की रेंज है, जबकि 72.6kwh के बैटरी पैक में 481km की रेंज मिलती हैं। यह चार अलग इंजन के साथ आता है 325ps AWD, 235PS AWD, 229PS AWD ओर 170PS RWD मिलता हैं।
Charging
चार्जिंग में इसे दो विकल्प मिलता है एक 350kw फास्ट डीसी चार्जर जो की 18min के अंदर दोनों बैटरी विकल्पों को 0 से80%तक चार्ज कर देता हैं। वहीं छोटा बैटरी पैक को 50kw डीसी चार्जर के साथ 45min में फूल चार्ज और बड़े बैटरी पैक को 72.6kwh का उपयोग 1घंटे के अंदर में चार्ज किया जा सकता है।
Features
इसमें 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, डुएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड अप डिस्पले 360 डिग्री कैमरा आगे की ओर वेंटिलेटेड सीट्स मिलता है। इसके अलावा एलईडी टेललाइट, फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, 20इंच एलॉय व्हील, लेवल 2 ADAS system, दो स्पोक स्टेयरिंग व्हील, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आगे के सीट्स हैं जो रिलैक्सेशन फंक्शन और लंबर सपोर्ट और एक लंबा सिंगल पिस कंसोल डैशबोर्ड हैं।
Safety
सुरक्षा में 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कन्ट्रोल, level 2 ADAS system ओर 360 डिग्री कैमरा दिया गया हैं।
Rivals
इसका सही मुकाबला तो इसके लॉन्च होने के बाद ही होने वाला है, लेकिन जहां तक संभव है यह Volvo XC40 recharge और kia EV6 को टक्कर देगी।
इसे भी पढ़ें:- Mahindra invest कर रही है 10,000 करोड़ रूपए की इलेक्ट्रिक गाड़ी में
इसे भी पढ़ें:-MG 4 electric hatchback को पेश करने जा रही है ऑटो एक्सपो 2023 में जानें संपूर्ण डिटेल्स