Hyundai i20:- हुंडई मोटर जोकि कोरियाई कार निर्माता कंपनी है जिसके लिए भारत एक बहुत कार बड़ा बाजार है, उसने एक बार फिर से अपनी प्रीमियम हैचबैक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस से पहले भी कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी सितंबर त्योहारों के सीजन से ठीक पहले किया था और अब साल की शुरुआत के साथ कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है कंपनी। सिर्फ कीमतों मैं बढ़ोतरी ही नहीं बल्कि इसके एन लाइनअप मैं भी किया जा रहा है परिवर्तन जिसमें की अब आपको कुछ फीचर्स देखने को ना मिले।
Hyundai i20 कीमतों में बढ़ोतरी
Hyundai i20 की कीमत में 21,500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी इसके सभी वेरिएंट्स में किया गया जिसमें कि अब इसकी कीमत 7.18 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए अब आपको 11.68 लाख रुपए देने होंगे। कीमत में बढ़ोतरी इसके एन लाइनअप में भी की गई है जोकि 16,500 रुपए की है। अब आपको एन लाइनअप i20 के लिए 10.16 लाख रुपए से 12.12 लाखों रुपए इसके टॉप मॉडल के लिए देने होंगे।
मॉडल | नई कीमत | पुरानी कीमत |
हुंडई आई 20 | 7.07 लाख से 11.47 लाख | 7.18 लाख से 11.68 लाख |
हुंडई आई 20 एन लाइन | 10 लाख से 11.96 लाख | 10.16 लाख से 12.12 लाख |
इसे भी पढ़ें:- Maruti के छक्के छुड़ा रही है Renault की ये 7 seater गाड़ी जो की सिर्फ कीमत में ही नहीं फीचर्स और सुरक्षा में भी है आगे
इसे भी पढ़ें:- बस 49 हजार रुपए में घर ले जाए ये सबसे सस्ती 9 seater car, माइलेज का बाप और फीचर्स में अव्वल
Hyundai i20 परिवर्तन
हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 के एन लाइनअप में ट्रांसमिशन विकल्पों में बदलाव किया है। कंपनी ने i20 पेट्रोल के लाइनअप से अब आईएमटी गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को ही हटा दिया गया है, यह 6-speed यूनिट के साथ कुछ साल पहले ही पेश किया गया था, हालांकि यह गियरबॉक्स आपको अभी भी हुंडई i20 एन लाइनउप में देखने को मिलेगा इसके अलावा पेट्रोल लाइनअप में केवल डीसीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं।
Hyundai i20 इंजन विकल्प
इस गाड़ी में आपको तीन प्रकार के इंजन विकल्प पेश किया गया है, पहला 1.2 लीटर इंजन मिलता है जोकि 82 बीएसपी की अधिकतम पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है यह मैनुअल और आईबीटी गियर बॉक्स में उपलब्ध है। दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जोकि 118 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करता है और यह डीसीडी गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके बाद इसके एन लाइनअप में 1.0 लीटर टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन आता है जोकि 120 बीएचपी की अधिकतम पावर और 175nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन आईएमटी या फिर डीसीटी दोनों गियर बॉक्स विकल्पों के साथ पेश है।
इसे भी पढ़ें:- आ रही है सबके दिलों पर करने राज Maruti Suzuki Swift 2023 का नया अवतार जल्द ही होगी लॉन्च,नए फीचर्स और कमाल के माइलेज के साथ
इसे भी पढ़ें:- Fortuner से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये BMW की न्यू गाड़ी, लक्जरी का बाप है यह गाड़ी 2023 मे