Hyundai i20 की कीमतें मे बढ़ोतरी, iMT वेरिएंट होगी बंद, कारण जान चोक जाएंगे आप।

हुंडई की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है हुंडई इंडिया अपने कुछ वैरीअंट लाइन अप में बदलाव किए हैं और Hyundai i20 की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले मारुति ने भी अपने कुछ वेरिएंट में भी बढ़ोतरी की थी इसके बाद टाटा मोटर्स ने भी अपने कीमतों में बढ़ोतरी की ऐलान किया है। और इस मामले मे महिंद्रा ने भी अपने वैरीअंट कुछ वाहन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। जिसे देख हौंडा इंडिया ने भी अपने वाहन  Hyundai i20 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Hyundai i20

Hyundai i20 डीजल और पेट्रोल दो वेरिएंट में पेश की जाने वाली हैचबैक है। जिस पर ₹21,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है इसके अलावा टर्बो पेट्रोल संस्करण के iMT वैरीअंट को बंद कर दिया गया है। और यह केवल अब DCT गियर बॉक्स वैरीअंट मे उपलब्ध है।

Hyundai i20 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में उपलब्ध है। इन दोनों वैरीअंट को मैं ₹16600 तक बढ़ोतरी की गई है इसके साथ मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ दोनों वेरिएंट मे 11,500 रुपये तक बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें:- Tata Motors की बड़ी ऐलान 1 फरवरी से महंगे हो जाएंगे टाटा की ये यात्री वाहने।

Hyundai i20

वही  i20 टर्बो ट्रिम्स को 21,500 रुपये की एक समान कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलता है i20 की अब शुरुआती कीमत 7.19 लाख रुपए से 11.83 से लाखों रुपए एक्स शोरूम कीमत तक जाती है। हाल ही में लांच किए गए ग्रैंड i10 Nios  से ऊपर बैठता है।

अगर  इसकी फीचर्स की बात करे तो इसमे Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, सात-स्पीकर बोस स्टीरियो सिस्टम, ऑटो हेडलैंप और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाओं के साथ कई अन्य फीचर्स देखने को मिलता है।

Hyundai i20 इंजन

Hyundai i20

Hyundai i20 में 3 इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं। जिसमें पहला1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp शक्ति 115nm टॉर्क उत्पन्न करता है। जोकि 5 स्पीड मैनुअल और एक IVT ट्रांसमिशन गियर बॉक्स से कंट्रोल किया जाता है दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जोकि 99 Bhp शक्ति और 240nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।  

और इसे 6 स्पीड मैनुअल यूनिट गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलता है। तीसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो कि 118 bhp शक्ति और 172nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6 स्पीड iMT यूनिट और 7 स्पीड DCT यूनिट के साथ उपलब्ध है इसी iMT यूनिट वेरिएंट को हुंडई बंद करने जा रही है।

इसे भी पढ़ें:- न्यू BMW X1 भारत में लॉन्च। मजेदार फीचर्स और सुविधा से लेश। डिजाइन देख रोक नहीं पाएंगे अपने आप को

इसे भी पढ़ें:- Maruti Alto K10 xtra edition जल्द ही भारतीय बाजार में नए अवतार में हो रही है लॉन्च प्रीमियम फीचर्स के साथ