आ गया Hyundai का पासा पलटने Jeep compass club edition कीमत इतनी की भूल जाओगे मारूति साथ में मजेदार फीचर्स

आ गया Hyundai का पासा पलटने Jeep compass club edition कीमत इतनी की भूल जाओगे मारूति साथ में मजेदार फीचर्स, जी हां आपने सही सुना है जी अपने अपने भारत में कंपास का एक नया संस्करण लॉन्च किया है इसकी कीमतें भी नॉर्मल कंपास की कीमतों से काफी कम है। जीप कंपास एक प्रीमियम गाड़ी में आती है। जीप कंपास क्लब एडिशन में आपको बाहरी तरफ बदलाव देखने से मिलने वाले हैं और साथ में इसके इंटीरियर में भी बदलाव किया गया है। जीप कंपास क्लब एडिशन को लिमिट संख्या में ही तैयार किया जा रहा है जो कि केवल 28 फरवरी तक ही मान्य होगा।

Jeep compass club edition डिजाइन

जीप कंपास क्लब एडिशन को जीप कंपास के बेस वजन पर आधारित तैयार किया गया है जो कि केवल एक ही इस सपोर्ट फॉर द कंपास वेरिएंट में आती है। एसयूवी में आपको बाहर बदलाव में इसके टेलगेट पर क्लब एडिशन की बेचिग ओर हुड के नीचे भी आपको रोचक तत्व देखने को मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी के बाहरी डिजाइन और आंतरिक डिजाइन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह अपने समान संस्करण जैसा ही है लेकिन एक चीज खास बनाती है वह है कि यह केवल लिमिटेड संख्या में ही उपलब्ध होने वाली है।

Jeep compass club edition फीचर्स

जीप के इस नए एडिशन में आपको थोड़े कम फीचर्स नॉर्मल मॉडल की तुलना में देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि इसमें एलईडी हेडलैंप्स, 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील, 8.4 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिजिटल कंसोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल मिलता है।

इसे भी पढ़ें:- Toyota fortuner ने फिर एक बार दिखाया अपना जलवा, प्रतिद्वंद्वियों की लगा दी लंका, जानें क्या है माजरा

वहीं सुरक्षा में इसमें आगे की ओर दो एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक एबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।

Jeep compass club edition इंजन विकल्प

हुड के नीचे कंपास क्लब एडिशन में आपको 1.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जोकि 163 पीएस की अधिकतम पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन निकाल 7-speed डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आता है। इसमें कोई भी फोर इंटू फोर पॉवरट्रेन का विकल्प पेश नहीं किया गया है।

Jeep compass club edition कीमत और प्रतिद्वंदी

जीप कंपास की कीमत भारतीय बाजार में 22.07 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं इसका नए संस्करण क्लब एडिशन की कीमत 20.99 लाख रुपए एक शोरूम से ही शुरू हो रही है जो कि इसके मूल्य कीमत से 1.08 लाख रुपए कम है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Tucson, Citroen C5 aircross और Volkswagen taigun से होता है।

इसे भी पढ़ें:- Jeep meridian ओर jeep Wrangler की कीमतों में हुई इतनी की बढ़ोतरी अब देने होगी इतनी कीमत

इसे भी पढ़ें:- भारत में भौकाल मचाने के बाद अब Mahindra Scorpio N ने दी इस देश में दस्तक इन फीचर्स के साथ करेंगी इस देश में राज