Hyundai ने अपनी नई फेसलिफ्ट हैचबैक Hyundai Grand i10 Nios launch की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू की है। इसके बुकिंग कंपनी ने पहले से ही शुरू कर दी है ₹11000 रुपए की राशि के साथ शुरू है, जो कि आप ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर कर सकते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios launch वैरीअंट और रंग विकल्प
हुंडई ग्रैंड i10 NIOS फेसलिफ्ट मैं आपको 4 नए ट्रिम में पेश किया गया है,ERA, Manga, sportz ओर asta। इसमें आपको रंगो के विकल्प में पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टायफून सिल्वर, टेल ब्लू और फिरी रेड मिलता हैं।
Hyundai Grand i10 Nios launch बाहरी ओर आंतरिक बदलाव
इसमें बाहरी तौर पर बदलाव में नया फ्रंट बंपर जोकि काले रंग की बड़ी ग्रिल के साथ आती है, जिसके अंदर टी आकार का एलइडी डीआरएल और साइड इंडेक्स द्वारा फ्लैग किया गया है। इसमें आपको नया 15 इंच का अलॉय व्हील के साथ नई एलईडी टेल लाइट्स मिलती है।
वही अगर हम इसके अंदर की बात में दो यह पुराने वाले मॉडल के समान ही लेआउट के साथ आती है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है जैसे कि नया अफॉल्स्ट्री, एक संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबिएंट लाइटिंग मिल जाता है।
Hyundai Grand i10 Nios launch फीचर्स और सुरक्षा
अगर इसमें फीचर्स के बात करें तो इसमें अब 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर इत्यादि मिल जाता है। अगर हम इसके टॉप मॉडल की बात करें तो उसमें यूएसबी सी टाइप चार्जर, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि की सुविधाएं मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- भूल जाओ kia ओर टाटा, जानें कब तक मार्केट में तहलका मचाने आ रही है New Hyundai creta facelift 2023
Hyundai Grand i10 Nios launch इंजन विकल्प और माइलेज
हुड के नीचे इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है यह आपने पुराने मॉडल पर सामान्य इंजन के साथ आता है जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जा रहा था जो कि 83 एचपी और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है जो कि 5-speed मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स में आती है। वहीं इसमें दूसरा इंजन विकल्प 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी में आती है जोकि पेट्रोल की तुलना में कम पावर और टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन 69hp और 95.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में केवल है।
इसमें माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल एएमटी मैं आपको 20.7kpl का माइलेज मिलती है । जबकि यह सीएनजी वेरिएंट में 27.3kpl के साथ आती है।
Hyundai Grand i10 Nios launch कीमत और प्रतिद्वंदी
इसकी कीमत 5.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Tiago, Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Ignis जैसी हैचबैक से होगी।
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Nexo flex fuel ने किया आटो एक्सपो 2023 में एंट्री 887 किलोमीटर की रेंज
इसे भी पढ़ें:- Hyundai Ioniq 6 ने कर दिया ऑटो एक्सपो 2023 में रॉयल एंट्री मिलता हैं 547km की रेंज