Hyundai Creta खरीदने का है प्लान तो हो जाए तैयार, करना पड़ेगा इतना लंबा इंतजार, जानें सभी जनकारी

Hyundai Creta Waiting period in India: हुंडई भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। हुंडई की गाड़ियां बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इसके साथ ही हुंडई मोटर्स ने कुछ समय पहले ही अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार के अंदर पेश किया है जिसकी अब प्रतीक्षा अवधि सामने आई है।

अगर आप भी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है। हुंडई क्रेटा कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। एसयूवी ने कुछ समय पहले ही 50,000 से अधिक यूनिटों की बुकिंग के आंकड़े को पार कर लिया है। 

Hyundai Creta Facelift Waiting Period in India

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की प्रतीक्षा अवधि भारतीय बाजार में वर्तमान में कुल 7 महीना का है। हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार के अंदर कुल सात वेरिएंट और 6 मोनोटान के साथ एक डुएल टोन रंग विकल्प में पेश किया जाता है। यह एक बेहतरीन फाइव सीटर एसयूवी है। 

Hyundai Creta
Hyundai Creta
VariantPetrol Waiting Period (Manual)Petrol Waiting Period (Automatic)Diesel Waiting Period
EUp to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
EXUp to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
SUp to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
S(O)Up to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
SXUp to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
SX TechUp to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
SX(O)Up to 5 monthsUp to 7 months4 to 5 months
Hyundai Creta Facelift Waiting Period in India

Hyundai Creta Facelift Price in India

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से शुरू होकर 20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। 

Hyundai Verna N Line अपनी स्पोर्टी लुक के साथ इन दामदार फीचर्स में होगी जल्द लॉन्च

Hyundai Creta Engine 

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 

1.5 लीटर नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। ‌ यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 7 स्पीड डीक्ट ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

Creta Facelift
Creta Facelift

Maruti Fronx Turbo Velocity Edition ने भारी गजब की एंट्री, Tata ओर Hyundai का पत्ता साफ़ कर देगी, बस इतनी कीमत

Hyundai Creta Mileage 

नीचे हुंडई क्रेटा के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

Engine VariantTransmissionMileage (kmpl)
1.5-litre PetrolManual17.4
1.5-litre PetrolCVT17.7
1.5-litre Turbo-PetrolDCT18.4
1.5-litre DieselManual21.8
1.5-litre DieselAutomatic (AT)19.1
Mileage

Hyundai Creta Features and safety list 

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस कार कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट मिलती है। इसके अलावा भी इसमें 8 स्पीकर बॉस साउंड सिस्टम और प्रीमियम क्वालिटी का लेदर सीट देखने को मिलता है। 

सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ पेश किया गया है। 

Creta Facelift
features

25 के माइलेज के साथ Hyundai को धूल चाटा रही है Maruti की ये सस्ती एसयूवी, कीमत बस इतनी

Hyundai Creta Rivals 

हुंडई क्रेटा का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand virata, MG Astor के साथ होता है।