Hyundai creta N Line की हुई दस्तक नए फीचर्स और गजब का सुरक्षा सुविधा भी

Hyundai Creta N Line को पेश कर दिया गया है। Creta N Line में कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है। यह भारत में नहीं बल्कि ब्राजील के बाजार में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा भी इसे केवल 900 यूनिटों में ही प्रॉडक्शन किया जायेगा।

Image Credit:- Google

भारत में New Creta 2023 को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमतों में 50,000 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई है। भारत में Creta N Line कब तक आयेगी इसका कोई खबर नहीं है।

New Hyundai Creta N Line Design

इसके डिजाइन में कोई ख़ास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता हैं, यह वर्तमान creta के समान ही हैं। बस इसे अब पूर्ण डार्क ब्लैक के साथ पेश किया जा रहा है, और कहीं कहीं रेड स्टिचिंग का प्रयोग भी मिलता हैं। साथ ही ऑफर के लिए ग्रे और सिल्वर रंग विकल्प भी मिलता हैं। एलईडी हैडलैंप और टेल लाइट्स के लिए डार्क एसेंट के रूप में अपडेट मिलता हैं। Creta N Line में 18इंच का अलॉय व्हील मिलता हैं, जो की एक्सक्लूसिव वैरिएंट में ही केवल पेश हैं।

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Brezza CNG launch बस 9.14 लाख रुपए की कीमत पर 25.51 का माइलेज

Image Credit:- Google

एक बड़ा परिर्वतन इसके दोनों लोगों को डार्क ब्लैक में ही पेश किया गया है।

New Hyundai Creta N Line interior And features

इसका कैबिन आल ब्लैक थीम के साथ आता है, जिसमें कहीं कहीं रेड स्टिचिंग भी मिलता हैं। इसके अलावा गाड़ी में कहीं फीचर्स अपडेट हैं। इसमें अब एडवांस ड्राइविंग एसिस्ट ADAS system आता हैं। इसमें लेन कीप एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ऑटो ब्रेकिंग, एडपेटिव क्रूज़ कंट्रोल, 360डिग्री कैमरा, एडपाटिव हाई बीम एसिस्ट जैसी सुविधा है। इसके अलावा भी गाडी में दरवाजों पर विशेष एन लाइन का मार्क , बड़ी पैनारोमिक सनरूफ और सीट्स के हेड्रेस्ट पर एन लाइन का बेचिंग मिलता हैं।

Image Credit:- Google

New Hyundai Creta N Line engine

हुड के नीचे इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 167बीएचपी की शक्ति और 202एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।  इसके इंजन को ट्यून किया गया है।

इसे भी पढ़ें:- Kia sonet 2023 launch हुई अब नई कीमत और कुछ ख़ास फीचर्स के साथ

इसे भी पढ़ें:- Maruti Suzuki Jimny New colour update, अब होगा असली भौकाल सड़कों पर