Hyundai Creta N Line भारत में हुई लॉन्च, नए रंग रूप के साथ जबर्दस्त फीचर्स, नई कीमत

Hyundai Creta N Line Launched in India: हुंडई मोटर ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट को लांच कर दिया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट को दो वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 16.82 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू है। 

हुंडई क्रेटा कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी है। खास तौर पर एन लाइन में कई बाहरी परिवर्तनों के साथ नया रंग विकल्प और कई परिवर्तनों के साथ पेश किया गया है। आगे इसके बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है। 

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line Price in India

हुंडई क्रेटा ऑनलाइन को N8 और और N10 वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर दी गई है। 

VariantPrice (introductory ex-showroom pan-India)
N8 MTRs 16.82 lakh
N8 DCTRs 18.32 lakh
N10 MTRs 19.34 lakh
N10 DCTRs 20.30 lakh
price in india

हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹30,000 प्रीमियम है। ध्यान दें ऊपर बताई गई कीमत में बहुत जल्द संशोधन किए जाने की उम्मीद है। यह कीमत पहले कुछ खास कस्टमरों के लिए ही उपलब्ध रहने वाला है। 

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line Engine specification 

बोनट के नीचे एन लाइन को संचालित करने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प क्रेटा को स्टैंडर्ड तौर पर टॉप वैरियंट में दिया जाता है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। जबकि दूसरे वेरिएंट को केवल 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

हुंडई दावा करती है कि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 18 kmpl का माइलेज और DCT गियर बॉक्स के साथ या इंजन 18.5 kmpl का माइलेज प्रदान करता है। 

Hyundai Creta N Line Changes

हुंडई क्रेटा एन लाइन में कई खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसमें सामने की तरफ एक अलग फ्रंट ग्रिल के साथ लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और संशोधित बंपर दिया गया है जो कि इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है। इसी के साथ इसमें बाहर की तरफ एक नया ग्रे रंग विकल्प फिनिशिंग भी देखने को मिलता है। साइट प्रोफाइल में भी सेफ लाल कैलिपर्स के साथ 18 इंच के मिश्र धातु के पहिए दिए गए हैं। पीछे की तरफ क्रेटा एन लाइन की बैचिंग के साथ ड्यूल एग्जास्ट पाइप दिया गया है। 

Hyundai Creta N Line Cabin And Features 

Creta N Line
cabin

अंदर की तरफ केबिन में परिवर्तन के रूप में नया लेदर सीट के साथ लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और प्रीमियम सीट के साथ ऑल ब्लैक थीम मिलता है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा एन लाइन में N Line के लिए विशेष तौर पर स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर दिया गया है, जो कि इसे और ज्यादा प्रीमियम बनता है। इसके अलावा केबिन में कई स्थानों पर लाल रंग का प्रयोग देखने को मिलता है। 

वही सुविधाओं में से 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाला ड्यूल डैश केम कैमरा मिलता है। 

Creta N Line
features

Hyundai Creta N Line Safety features

सुरक्षा सुविधा में से सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और एड्रेस तकनीकी मिलता है। एडीडास तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाय भी एसिस्ट, लाइन में बनाए रखना, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन शामिल है। 

Hyundai Creta N Line Rivals 

हुंडई क्रेटा एन लाइन का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Kia Seltos GTX+ X line ओर Volkswagen Taigun GT के साथ होता है। 

Hyundai Venue के नए वैरियंट ने मचाया खलबली, कमाल के पॉवर ओर फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, Punch का खेल खत्म