Hyundai Creta Facelift की डिलिवरी हुई भारत में शूरु, ताबड़ तोड़ फीचर्स के साथ केवल 25,000 में करें बुक

Hyundai Creta Facelift: कोरिया कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिलीवरी शुरू कर दी है। हुंडई क्रेटा वर्तमान में भारतीय बाजार के अंदर कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाले एक बेहतरीन एसयूवी है, जो कि भारतीय बाजार में काफी ज्यादा डिमांड पर बनी रहती है।

Hyundai Creta Facelift Price And Variant

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 12.89 लाख रुपए से 23.93 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल सात वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको कई बेहतरीन रंग विकल्प भी देखने को मिलते हैं।

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift Booking

आप नई जेनरेशन हुंडई क्रेटा की बुकिंग भारतीय बाजार में अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ₹25,000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। कुछ समय बाद नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की भी एक लंबी प्रतीक्षा अवधि देखने को मिलने वाला है।

Hyundai Creta Features list

सुविधा में नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। ‌इसके अलावा भी वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी, आगे की तरफ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, बेहतरीन साउंड सिस्टम, और इसी के साथ बेहतरीन क्वालिटी का लेदर सीट भी दिया गया है।

वहीं सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। ‌

Hyundai Creta Facelift
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Engine

बोनट के नीचे से तीन इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, इसके बारे में जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है। ‌

Engine TypePower OutputTorque OutputTransmission Options
1.5-litre NA Petrol113 bhp144 Nm6-speed manual, 6-speed automatic, CVT
1.5-litre Diesel114 bhp250 Nm6-speed manual
1.5-litre Turbo Petrol158 bhp253 Nm6-speed manual, 7-speed DCT

Hyundai Creta Rivals

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq Maruti Suzuki Grand virata, MG Astor ओर Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

Also Read This:- Maruti Swift अब केवल 1 लाख रुपए की कीमत पर ले जाए घर, 31 की माइलेज के साथ कर देगी आपको खुश

Also Read This:- Hyundai Creta Facelift मचाने गदर नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ लैस होकर हुई लॉन्च, बस इतनी कीमत पर