Hyundai creta EV की जासूसी छवि आई सामने बस एक बार चार्ज करने पर 400 से अधिक

Hyundai Creta EV: – हुंडई भारतीय बाजार में सबकॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किंग कई जानेवाली हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक संस्करण का परीक्षण कर रही है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का नया छवि सामने आया है, जिसमें की गाड़ी बिना किसी छलावरण के साथ हाईवे पर दौड़ते हुए नजर आए। इलेक्ट्रिक कार जगत ही भविष्य है, और आने वाले दिनों में सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आने वाली है। हुंडई भी इलेक्ट्रिक की तरह अपना कदम बढ़ा रही है। हुंडई कि भारत में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आती है जोकि बेहतरीन है।

Hyundai creta EV जासूसी छवि

क्रेटा इलेक्ट्रिक की जासूसी छवि का श्रेय टीम बीएचपी सदस्य एमएएस को दिया जाता है जिन्होंने कल,“ चेन्नई बेंगलुरु एक्सप्रेसवे पर क्रेटा इलेक्ट्रिक को दौड़ते हुए देखा है, जिसमें की ना ही कोई एग्जास्ट पाइप है और ना ही कोई रेडिएटर। इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक को चालक काफी अच्छी गति से हाईवे पर चला रहा था जिससे कि यह पता चलता है कि इलेक्ट्रिक क्रेटा में लंबी दूरी रेंज मिलने वाली है और अधिक पावरफुल बैटरी और मोटर के साथ। परीक्षण की जा रही क्रेटा इलेक्ट्रिक मौजूदा क्रेटा से किसी भी प्रकार का कोई डिजाइन परिवर्तन के साथ नहीं आती है, उम्मीद है कि फाइनल प्रोडक्ट में कुछ परिवर्तन देखने को मिले।

Hyundai creta EV बैटरी और रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो परीक्षण किए जा रही क्रेटा इलेक्ट्रिक में कोना इलेक्ट्रिक का बैटरी पैक उपलब्ध होगा। 100 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर जोकि लगभग 136 बीएचपी की शक्ति और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट करेंगी। यह गाड़ी को सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करने वाली है।

इसे भी पढ़े :- MG Comet Electric price announced India, Tata Tiago EV से ज्यादा मजेदार

Hyundai creta EV लॉन्चिंग समय

क्रेटा इलेक्ट्रिक को 2024 के अंत तक प्रोडक्शन में लाया जा सकता है और 2025 में आयोजित होने वाली ऑटो एक्सपो में इसे शोकेस किया जा सकता है। इसके बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने की उम्मीद है।

अन्य बातें

इसके अलावा भी उम्मीद की जा रही है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक की ही तरह किया सेल्टोस 2023 का भी इलेक्ट्रिक संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। और इसके अलावा भी ग्राहकों के डिमांड पर अन्य मॉडलों को विद्युतीकरण में पेश किया जाएगा।

Hyundai creta EV प्रतिद्वंदी

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए 2025 लॉन्चिंग का समय आसान नहीं होने वाला है। 2025 में कई गाड़ियों का इलेक्ट्रिक संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया जाना है जिसमें की मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी की भी पेशकश करेगी। इसके अलावा एमजी और Renault Nissan भी इस सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

रही बात टाटा मोटर्स और महिंद्रा की तो उन्होंने पहले ही खुलासा कर दिया है कि वह आने वाले समय में कई मॉडल्स को भारतीय बाजार में पेश करेंगे इलेक्ट्रिक अवतार में।

इसे भी पढ़े :- All New Hyundai Exter 2023 का पहला छवि आया सामने, स्केच टीजर के रूप में

इसे भी पढ़े :- Hyundai creta Facelift 2023 Booking हुई शुरू, इतनी बुकिंग कीमत पर मिलने वाली है फिचर्स लोडेड गाड़ी

image