Hyundai creta dynamic Black edition:- हुंडई क्रेटा ने भारत में 2015 के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व किया है। इसके अलावा क्रेटा दुनिया भर के कई देशों में भी अपनी एसयूवी की बिक्री कर रही है। जिसमें चीन, इंडोनेशिया, रूस, अफ्रीका और मध्य पूर्व शामिल है। और कुछ देशों में हुंडई ने पहले से ही फेसलिफ्ट क्रेटा लॉन्च कर दी है। जबकि भारत में हमें वही पुरानी फेसलिफ्ट मिलता है। आज Hyundai creta dynamic Black edition इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। हुंडई का कहना है कि क्रेटा का या नया संस्करण जो लोग काले रंग से प्यार करते हैं, रंगीन जीवन जीते हैं उसके लिए हुंडई क्रेटा ने ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है।
Hyundai creta dynamic Black edition डिजाइन
Hyundai creta dynamic Black edition में नई पैरामेट्रिक ग्रीन और रेड लाइट क्रोम या सिल्वर फिनीश मिलता है। इस नए संस्करण के साथ आपको इसकी खिड़की के फ्रेम काले रंग मे मिलता है। इसके अलावा इसके पूरे डैशबोर्ड को ब्लेक थीम से डिजाइन किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- क्या आप तीन पहिए की स्कूटी को देखना नहीं चाहेंगे आ गई है गर्दिश मचाने 2023 Yamaha Tricity स्कूटर कम्फर्ट राइड के साथ।
Hyundai creta dynamic Black edition फीचर्स
Hyundai creta dynamic Black edition की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वही भारत-स्पेक क्रेटा मैं 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, ड्यूलजॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की पंक्ति के लिए एसी वेंट्स, आगे की ओर हवादार सीटें, 360 डिग्री कैमरा, 6वे पावर्ड ड्राइवर सीट मेमोरीवल वेलकम फंक्शन के साथ मिलता है।
इसके अलावा गाड़ी में ADAS तकनीकी को भी इंट्रोड्यूस किया गया है। इसके अंदर फीचर्स में लैंन से बाहर जाने पर चेतावनी, आगे और पीछे टक्कर की चेतावनी, ऑटोमेटिक एमरजैंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग डिटेक्शन, लेन कीप अशिष्ट, रियरक्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, दरवाजा खुला रहने पर चेतावनी, ट्रैफिक चेतावनी आदी फीचर्स मिलते हैं।
इंजन
Hyundai creta dynamic Black edition इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5L MPi स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 6300 आरपीएम पर 115ps की शक्ति और 4500 आरपीएम 143.8nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जिसे 6 स्पीड मैनुअल और एक IVT (CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आपको चार मोड़ इको मूड, कंफर्ट मूड, स्मार्ट मोड और एक स्पोर्ट मोड दिया गया है।
सुरक्षा
Hyundai creta dynamic Black edition को ASEAN NCAP के द्वारा 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। वहीं इसमें यात्री की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी फीचर्स मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियल पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसी फीचर्स मिलता है।
कीमत
Hyundai creta dynamic Black edition को इंडोनेशिया में 19 लाख रुपए एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया गया है।
इसे भी पढ़ें:- आ गया Toyota Innova Hycross का एक नया अवतार, इन खरीदारों के लिए वरदान