Hyundai Creta Adventure edition हुई लॉन्च नई रूप को देख आ जायेगा दिल, इतने सारे बदलाव

Hyundai Creta Adventure edition हुई लॉन्च नई रूप को देख आ जायेगा दिल, इतने सारे बदलाव ओर नई फीचर्स भी। हुंडई मोटर ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी हुंडई क्रेटा का एक और स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही Hyundai Alcazar को भी एडवेंचर एडिशन के साथ लॉन्च किया है। दोनों एसयूवी में मुख्य रूप से भारी परिवर्तन किया गया है, हालांकि इसके साथी केबिन में भी कई बड़े परिवर्तन साफ-साफ देखे जा सकते हैं।

हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन को केवल पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया गया है जबकि अल्काजार को टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में संचालित किया गया है।

Hyundai Creta Adventure edition वैरीअंट और कीमत

हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन और हुंडई अल्काजार एडवेंचर एडिशन नॉर्मल वेरिएंट की तुलना में ₹36000 अधिक महंगी है।

VariantRegular PriceSpecial Edition PriceDifference
Creta
SX MTRs 14.81 lakhRs 15.17 lakh+Rs 36,000
SX(O) CVTRs 17.53 lakhRs 17.89 lakh+Rs 36,000
Alcazar
Platinum 7-seater MTRs 18.68 lakhRs 19.04 lakh+Rs 36,000
Signature (O) 7-seater Turbo DCTRs 20.28 lakhRs 20.64 lakh+Rs 36,000
Platinum 7-seater Diesel MTRs 19.64 lakhRs 20 lakh+Rs 36,000
Signature (O) 7-seater Diesel ATRs 20.88 lakhRs 21.24 lakh+Rs 36,000
ex-showrrom price

Hyundai Creta Adventure edition क्या कुछ नया मिलता है

एडवेंचर एडिशन हुंडई क्रेटा को अब एक्स्ट्रा के समान रेंजर खाकी रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। समान रंग विकल्प के साथ ही Hyundai Alcazar को भी पेश किया गया है। इसके अलावा भी दोनों एसयूवी को एक समान बाहरी कॉस्मेटिक परिवर्तन प्राप्त हुए हैं जैसे की ब्लैक आउट ग्रिल, ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ रेड कैलीपर्स, (हुंडई क्रेटा में 17 इंच के एलॉय व्हील्स की पेशकश हुई है जबकि अल्काजार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं)

इसके अलावा ब्लैक ORVM, ब्लैक डोर क्लैडिंग, आगे की तरफ फ्रंट फेंडर पर एडवेंचर एडिशन की बैचिंग, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक स्किड प्लेट मिलते हैं।

Hyundai Creta Adventure edition रंग विकल्प और फीचर्स

हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन को चार मोनोटोन रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है, अब्यास ब्लैक, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट और रेंजर खाकी शामिल है। ठीक उसी प्रकार Hyundai Alcazar को भी समान रंग विकल्प प्राप्त होते हैं।

Hyundai Creta Adventure edition features

इसके अलावा केबिन में खास परिवर्तन देखने को मिलता है जहां पर अभी से पूर्ण ब्लैक थीम के साथ ग्रीन इंसर्ट्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इंटीरियर में 3D फ्लोर मैट और मेटल पेडल मिलते हैं।

सुविधाओं की बात करें तो दोनों ही एसयूवी में नाम मात्र का परिवर्तन देखने को मिलता है। नई सुविधाओं में दोनों एसयूवी को केवल ड्यूल डैश केम कैमरा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा दोनों एसयूवी अपने समान फीचर्स के साथ संचालित रहने वाले हैं। हुंडई क्रेटा पहले के ही तरह 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा, स्मार्ट का कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, आगे की तरफ हवादार सीटर और 6 एयर बैग स्टैंडर्ड तौर पर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल , रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी सुविधा मिलती है।

समान यही फीचर्स हुंडई Alcazar Adventure edition में भी ऑफर की जाती है लेकिन कुछ और बढ़ोतरी के साथ जिसमें की 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा आ जाता है।

ये भी पढ़ें:- 2023 Tata Tiago CNG और Tigor CNG हुई नई तकनीकि के साथ लॉन्च, बड़ गई सीएनजी और और बूट जगह

इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे दोनों एसयूवी के इंजन विकल्प में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दोनों पहले के ही तरह समान इंजन विकल्प के साथ संचालित रहने वाले हैं जहां पर हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है, वहीं अल्काजार एडवेंचर एडिशन 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ है।

ये भी पढ़ें:- आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद कल आ रही है Tata की ये धासू CNG SUV, फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश