Hyundai aura facelift 2023 हुई लॉन्च क़ीमत के साथ फीचर्स में भी बवाल अब पेश है सीएनजी में जाने खासियत

हाईलाइट

  • Hyundai aura facelift 2023 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है
  • इसे अब एक नए सीएनजी विकल्प में भी पेश किया गाय हैं
  • इसके पेट्रोल संस्करण में कीमत 6.29 लाख रुपए से 8.72 लाख रुपए है
  • इसके सीएनजी संस्करण की कीमत 8.1 लाख रुपए एक्स शोरूम हैं

Hyundai India ने आज भारत में अपनी Hyundai Aura facelift 2023 को लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने कुछ समय पहले ही अपनी एक मिडिल क्लास हैचबैक Grand i10 Nios facelift को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया है आपको उसमें मैं भी सीएनजी का विकल्प देखने को मिलता है। हुंडई औरा को पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी विकल्प में भी पेश किया गया है। हुंडई औरा फेसलिफ्ट मैं कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ एक नया रंग विकल्प और नया डैशबोर्ड थीम भी देखने को मिलता है।

Hyundai aura facelift 2023

Hyundai aura facelift 2023 डिजाइन और रंग विकल्प

नई हुंडई औरा में आपको 3D मेस पैटर्न के साथ ब्लैक रेडिएटर ग्रील एक नया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ट्विन बूमरैंग सेट एलईडी डीआरएल और नया डिजाइन किया गया और लुक मिलता है, जो की इसे स्पोर्टी बनाता है। अन्य बादलों में से क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स और r15 डायमंड कट एलॉय व्हील मिलते हैं। अगर हमसे पीछे की बात करें तो नया जेड स्विफ्ट एलइडी तैल लाइट्स, क्रॉम ग्रैनिश और एयर विंग स्पॉयलर के साथ आता है।

3D मेस पैटर्न के साथ ब्लैक रेडिएटर ग्रील एक नया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

नई हुंडई औरा रंग विकल्प हाल ही में पेश हुई Grand i10 NIOS के साथ साझा करती है इसमें आपको पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टायफून सिल्वर, स्टारी नाइट, टील ब्लू और फेरी रेड शामिल किया गया है। इसमें एक नया रंग विकल्प स्टेरी  नाइट को पेश किया गया है।

Hyundai aura facelift 2023 फीचर्स और सुरक्षा

फीचर्स में नई औरा मैं आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिल जाता है। इसमें आपको वॉइस कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, बिना चाबी के एंट्री, एयर कंडीशनिंग, पावर स्टेरिंग ,पावर विंडोज, कोल्ड ग्लोबबॉक्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टेबल, इसके अलावा हेड्रेस्ट एडजेस्टेबल आगे और पीछे दोनों में ऑटोमेटिक हेड लैंप, टाइप सी चार्जर और क्रूज कंट्रोल आदि मिल जाता है।

aura facelift 2023 फीचर्स और सुरक्षा

सुरक्षा के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हील होल्ड असेस्ड, हेल डिसेंट कंट्रोल इत्यादि मिल जाता है।

aura facelift 2023 फीचर्स और सुरक्षा

Hyundai aura facelift 2023 इंजन विकल्प

हुड के नीचे इसमें एक मात्र इंजन ऑफर किया जा रहा है 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जोकि 83 पीएस की अधिकतम पावर और 113.8 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एएमटी गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसके सीएनजी संस्करण में यह इंजन 69ps और 95.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, सीएनजी संस्करण में केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आती है।

Hyundai aura facelift 2023 वारंटी ओर वेरिएंट

न्यू हुंडई औरा को 4 संस्करण में पेश किया गया है E,S,SX,SX+ और SX (O) हैं।

हुंडई औरा सीएनजी केवल S और SX संस्करण नहीं उपलब्ध होगा जबकि इसका स्मार्ट ऑटो एएमटी गियर बॉक्स केवल SX+ ट्रिम में ही उपलब्ध है।

न्यू हुंडई और में आपको काफी अच्छा वारंटी देखने को मिल जाता है इसमें आपको 3 साल या 1 लाख  किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। अगर हम इसका मुकाबला इसके सीधे प्रतिद्वंदी मारुति डिजायर से करें तो उसमें 2 साल या फिर 40,000 किलोमीटर के बारे में मिलती है। डिजायर की तुलना में हुंडई औरा आपको अधिक वारंटी देती है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai की ये शानदार ओर लैक्जुअरी गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में होगी लॉन्च जिसमें सुरक्षा भी अव्वल दर्जे की

Hyundai aura facelift 2023 कीमत और प्रतिद्वंदी

इसकी कीमत 6.29 लाख रुपए से 8.57 लाख रुपए एक शोरूम है जिस की पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Hyundai aura faceliftESSXSX (O)
1.2L petrol MT₹6,29,600₹7,15,000₹7,92,400₹8,57,900
1.2L petrol AMT  SX+ ₹8,72,600 
1.2L petrol+CNG MT ₹8,10,000₹8,87,400 
सभी कीमत एक्स शोरूम इंडिया है

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Dzire, Tata Tigor ओर Honda Amaze आती है।

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ने लॉन्च की ये गाड़ी जो माइलेज के साथ फीचर्स में भी फूली लोडेड जानें कोन सा वेरियंट हैं value for money

इसे भी पढ़ें:- Hyundai ioniq 6 crash test का चौंकाने वाली आंकड़े सामने आइए जाने गाड़ी ने कितने अंक प्राप्त किए हैं