Hyundai Alcazar Adventure edition लॉन्च होने को तैयार, बस इन कॉस्मेटिक बदलाव के साथ

Hyundai Alcazar Adventure edition लॉन्च होने को तैयार, बस इन कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आने वाली हैं प्रिमियम 7 सीटर एसयूवी। हुंडई मोटर अपनी अल्काजार के लिए एक नई एडिशन की पेशकश करने जा रही है, कंपनी इसके साथ ही हुंडई क्रेटा का भी नए एडिशन पेश कर रही है। कंपनी एडवेंचर एडिशन के नाम से पेश कर रही है जिसमें की कुछ कॉस्मेटिक बदलाव बाहर और अंदर की तरफ किए जाने वाले हैं। हालांकि इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किए जाने की उम्मीद है और ना ही किसी प्रकार की कोई नए फीचर्स को जोड़ा जाने वाला है।

Hyundai Alcazar Adventure edition
Hyundai Alcazar Adventure edition

Hyundai Alcazar Adventure edition डिजाइन

इस खास एडिशन में एक नए रंग विकल्प को पेश किया जाने वाला है जिस की रेंजर खाकी रंग विकल्प कहते हैं। लॉन्च होने पर ही एसयूवी टाटा मोटर्स की कमो एडिशन के सामान देखने वाली है। इसके अलावा कुछ नए एलिमेंट्स और एडवेंचर एडिशन की बैचिंग फेंडर पर देखने को मिलने वाली है। गाड़ी में क्रोम के स्थान पर ब्लैक गार्निश का प्रयोग किया जाएगा जो की हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर के समान दिखेगी। उम्मीद है इसके अलावा अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

Hyundai Alcazar Adventure edition फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए एडिशन पर आधारित होने वाला है इस वेरिएंट के फीचर्स के साथ भी पेश होगी, हालांकि केबिन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जैसे कि Headrest पर एडवेंचर एडिशन की छाप, पूर्ण ब्लैक इंटीरियर थीम, प्रीमियम लेदर सीट्स इत्यादि होने वाले हैं।

बोनट के नीचे इंजन विकल्प में भी कोई यांत्रिक परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है, इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किया जाने वाला है। 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पहले इंजन विकल्प में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को संचालित किया गया है। गाड़ी में ड्राइविंग करने के लिए तीन ड्राइविंग मोड पेश किए जाते हैं इसके अलावा इसमें तीन ट्रैक्शन मोड भी देखने को मिलता है जिसमें की बर्फ, बालू और दलदल शामिल है।

Hyundai Alcazar Adventure edition कीमत और लॉन्च

इसकी कीमत वर्तमान मॉडल की कीमत से प्रीमियम होने वाली है। वर्तमान में इसकी कीमत 16.78 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। उम्मीद है कि से कंपनी त्योहारी सीजन में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें;- Hyundai Creta Adventure edition जल्द होने वाली हैं लॉन्च इन नई फीचर्स लिस्ट के साथ

ये भी पढ़ें;- Kia Seltos Facelift Milage का खुल गया सारा पोल, इतनी देती है माइलेज की घूम जायेगा माथा

source