Honda SP 125 ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही है खतरनाक EMI प्लान, ले जाए 2,868 रुपया की क़िस्त पर 

Honda SP 125: इस नए साल की शुरुआत अगर आप एक शानदार माइलेजेबल बाइक के साथ करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. क्योंकि इस अवसर पर बहुत सी कंपनी अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन ऑफर दे रही है. उनमें से ही एक होंडा SP125 पर भी बेहतरीन EMI प्लेन कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं. जिससे आप इस बाइक को कम डाउन पेमेंट के साथ आसानी से अपने घर ले जा सकते हैं. आगे हौंडा SP 125 की और जानकरी दी गयी है | 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 On road price

अगर आप सभी इस नए साल के मौके पर यह गाड़ी खरीदना चाहते है. यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. इस बाइक की कीमत 1,00,521 ऑन रोड दिल्ली कीमत है. लेकिन इस नए साल के मौके पर कंपनी ने इसकी कीमत 94.53 रुपया ऑन रोड कीमत के साथ मैं लेने का ऑफर दिया है. यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत शानदार बाइक है. जिसे ज्यादातर माइलेज देने वाली बाइक के नाम से भी जाना जाता है  

Honda SP 125 EMI plan

Honda SP 125 कि भारतीय मार्केट में कीमत 1,00,521 रुपया है. और इस इस शानदार बाइक को अगर आप हैप्पी न्यू ईयर के मौके पर खरीदने हैं तो इसमें आपको 10000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसमें अगले 36 महीने तक 9.7 ब्याज दर के साथ  2,868 प्रति महीने की क़िस्त बनेगी और इसमैं टोटल बैंक लोन अमाउंट 89,274 रुपए होगा | यह बाइक 124 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक बहुत लाजवाब बाइक है और इस बाइक में 5 स्पीड गियर दिए जाते हैं | 

Honda SP 125
Honda SP 125

हालांकि यह ध्यान देखिए यह EMI Plan शहर और राज्य के हिसाब से अलग हो सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें |

Honda SP 125 Engine 

इस दमदार बाइक को पावर देने के लिए इसमें 123 सीसी का 4 स्ट्रोक का लिक्विड कूल्ड SI इंजन दिया जाता है. और यह इस मोटरसाइकिल को 6,000 rpm पर 10.9 Nm की टॉर्क जनरते करके देता है और उसी के साथ ही यह इंजन bs6 की पावर के साथ आता है तभी यह इसको इतनी शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है  |

Honda SP 125 Engine
Honda SP 125 Engine

Honda SP 125 Feature list

होंडा एसपी 125 इस बाइक के फीचर की तरफ देखें तो इसमें एक आपको एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल क्लॉक, साइलेंट स्टार्ट with ACG, एको इंडिकेटर,5 गियर बॉक्सएलईडी हेडलाइट,टेल लाइट,ड्यूल सर्विस इंडिकेटर जैसे बहुत से शानदार फंक्शन देखने मिलते हैं |  

Honda SP 125 Feature
Honda SP 125 Display

Honda SP 125 Mileage

होंडा एसपी 125 इस शानदार बाइक के माइलेज की बात  करे तो इसमें 11.2 लीटर की टंकी दी जाती है जो की इस बाइक को 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल के देती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 106 km/h की बाटइ गयी है |

Honda SP 125 suspension and brake

होंडा एसपी 125 बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को संचालित करने के लिए इसमें सामने की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है | इसके अलावा ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है | 

Honda SP 125 Rivals 

Honda SP 125 इस शानदार बाइक की टकराव भारतीय मार्केट में Bajaj Pulsar 125 और TVS Raider जैसे बाइक से होता है |