Honda SP 125 के नए अवतार देख भौंचक्के रह जाएंगे आप, इतनी कीमत पर होगी लॉन्च 

Honda SP 125 New Model: होंडा मोटरकॉर्प के द्वारा बेहतरीन उत्पादन में से एक है। जिसे भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसके उत्पादन का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा, जिसे देख कंपनी ने इसे और अधिक बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक लुक के साथ अपडेट कर लॉन्च करने जा रही है। जिसमें आपको काफी आकर्षक लुक और फीचर्स मिलने वाला है। 

Honda SP 125 New Mode

होंडा एसपी 125 के इस नए अपडेटेड वर्जन में आपको फुली सपोर्ट मॉडल इसके पुराने मॉडल के डिजाइन में संशोधित कर इसके फ्रंट हेडलाइट में भी परिवर्तन किया गया है। इसके साथ इसके साइड पैनल को ब्लू रंग थीम के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक को पेश की गई है। इसके अलावा इसके सीट में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। स्प्लिट स्टाइल सीट,बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक कफन, बॉडी-कलर पिलियन ग्रैब्राइल और क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग तत्वों से इसे निखारा गया है। 

Honda SP 125 New Mode
Honda SP 125 New Mode

Honda SP 125 Price

होंडा एसपी 125 के अपडेटेड वर्जन की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इसकी कीमत मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले थोड़ा अधिक हो सकती है। इसकी कीमत के आकलन की बात करें तो यह 1.1 लाख से 1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच लॉन्च की जा सकती है। वहीं इसकी लांचिंग की बात करें तो इसे आगामी साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। 

AspectDetails
ModelHonda SP 125
Expected Price Range1.1 lakh to 1.2 lakh INR (Ex-showroom)
Expected Launch DateEarly 2024
Engine124.7cc BS6 Single-cylinder, air-cooled
Power10.7bhp @ 7,500 RPM
Torque10.5Nm @ 6,000 RPM
Transmission5-speed gearbox
MileageEstimated 60-65 km/l
SuspensionTelescopic front forks, Monoshock rear suspension
BrakesSingle-disc brakes on both front and rear wheels (expected), possible single-channel ABS and anti-lock braking
RivalsTVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS 125
Highlight
Honda SP 125 New Mode
Honda SP 125 New Mode

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125 के इस नए अपडेट में 124.7 सीसी BS6 सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड को बरकरार रखा गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो की पावरफुल माइलेज के साथ बेहतरीन स्पोर्ट बाइक परफॉर्मेंस देने वाली है। यह 60 से 65 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज तक दे सकती है।  

Honda SP 125 Features

होंडा एसपी 125 के फीचर्स सूची में आपको इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्कुल नए डिजाइन के साथ पेश की जा रही है। जिसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसी आधुनिक फीचर्स की मिलने की पूरी संभावना है। इसके अन्य फीचर्स के साथ आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं।  

Honda SP 125 New Mode
Honda SP 125 New Mode

Honda SP 125 Suspension and brakes

अपडेटेड होंडा एसपी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को संभालने के लिए इसमें बिल्कुल नए सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आगे की ओर टेलीस्कोप और पीछे की ओर मोनोस्कोप सस्पेंशन के द्वारा इसे लटकाया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसकी तस्वीर को देखकर पता चलता है कि इसमें आपको आगे और पीछे दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़े जाने की संभावना है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग की सुविधा भी मिल सकती है। 

Honda SP 125 New Mode
Honda SP 125 New Mode

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में लांच होने के बाद सीधी तौर पर टीवीएस रेडर 125 और बजाज पल्सर एनएस 125 से टक्कर होगी। 

Also Read This:- Royal Enfield Classic 350 लेने का सपना होगा साकार, इतनी सस्ती महीने की किस्त पर ले जाए 

Also Read This:- Diwali Offer Bajaj Pulsar 150 खरीदने समय का आया समय, सस्ती किस्त के साथ ले जाए घर 

Also Read This:- Hero Splendor Diwali Offer अब सपना होगा साकार, केवल 2,365 रुपए की सस्ती किस्त पर ले जाए घर