New Year Dhamaka Honda SP 125 Sports Edition को घर ले जाए मात्र 3041 रुपए के EMI Plan में 

New Year Dhamaka Honda SP 125: नए साल की शुरुआत आपका बेहतर बनाने के लिए मोटरसाइकिल कंपनी अपने बाइकों पर ऑफर लेकर आई है। इन ऑफर में होंडा मोटरसाइकिल ने भी अपने बाइक पर EMI में छूट दे रही है। अगर आप भी इस नए साल होंडा एसपी 125 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे सुनहरा मौका होगा। वर्तमान में होंडा एसपी 125 होंडा मोटरसाइकिल की सबसे ज्यादा पॉपलर बाइक है। 

आज हम इस पोस्ट में होंडा एसपी 125 में मिलने वाली फीचर्स, कीमत, इंजन और New Year Dhamaka EMI Plan के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं। 

Honda SP 125 Sports Edition EMI Plan

होंडा एसपी 125 स्पॉट एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 1,05,487 रुपए है। जिसको आप 25,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर 12% के इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल के कार्यकाल पर मात्र 3,041 रुपए की प्रत्येक महीने की EMI Plan के साथ खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। लेकिन यह EMI Plan आपके राज्य और शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। इसलिए इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition

Honda SP 125 Sports Edition On Road Price

होंडा एसपी 125 भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 1,00,521 रुपए और डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,887 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट स्पॉट एडिशन की कीमत 1,05,487 रुपए है ये सारी कीमत ऑन रोड दिल्ली की है। 

Honda SP 125 Sports Edition Features

होंडा एसपी 125 की फीचर्स सुविधा में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। साथ ही इसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और वास्तविक समय जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। 

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition Features

Honda SP 125 Sports Edition Engine

होंडा एसपी 125 के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 123.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.9nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस इंजन को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। होंडा एसपी 125 के साथ आप 100 किलोमीटर टॉप स्पीड के साथ सफर कर सकते हैं। 

Honda SP 125 Sports Edition Mileage

होंडा एसपी 125 एक माइलेजेबल मोटरसाइकिल है इसके साथ आपको 70 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। साथी इस गाड़ी में आपको 11.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इस गाड़ी का कुल वजन 116 किलोग्राम है। 

Honda SP 125 Sports Edition Suspensions

होंडा एसपी 125 की सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्यों को करने के लिए कंपनी ने इसके आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल से इस गाड़ी को नियंत्रित किया है। वहीं इसके ब्रेकिंग की कार्यों को करने के लिए इसमें आपको बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक मिलता है। जबकि इसकी टॉप वेरिएंट में आपको आगे की पहियों पर डिस्क पर पीछे की पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 Sports Edition
Honda SP 125 Sports Edition Breaks

Also Read This:- Yamaha MT-03 BMW और KTM की नींद उड़ाने धमाकेदार फीचर्स के साथ भारत में इतनी कीमत पर लॉन्च 

Also Read This:- New Yamaha R3 धुआंधार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इतनी कीमत पर लॉन्च