Honda Sp 125 ने मचाया गदर , बस इतनी कीमत पर मिल रही है बाईक, जल्दी करें, कही मौका चूक न जाए  

Honda Sp 125 Navratri :  होंडा भारतीय बाजार की एक जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पॉपुलर है, जिसमें की एक नाम होंडा एसपी 125 का भी आता है, जो कि वर्तमान में होंडा सेगमेंट के अंदर सबसे अधिक बिक्री दर्ज कर रही है। अगर आपके पास पैसे कम है, और आप SP125 लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर विकल्प लेकर आए हैं, जिसके सहायता से आप इसे आसानी से अपने घर लेकर जा सकते हैं।  

Honda SP 125 price and Emi plan 

Honda SP 125
Honda SP 125

होंडा एसपी 125 की कीमत भारतीय बाजार में 99 हजार रुपए से शुरू होकर 1.04 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। अगर आप एक साथ इतने पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो आप इसे आसन किस्त की सहायता से ले सकते हैं। आपको पहले 10,999 का डाउन पेमेंट करना होगा, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 8% ब्याज दर के साथ 3,049 का ईएमआई जमा करवाना होगा। यह ईएमआई आपको प्रत्येक महीने जमा करवाना होगा। लेकिन ध्यान दें यह ईएमआई प्लान केवल इस नवरात्रि तक ही वैध रहने वाला है, इसके बाद इसके ईएमआई प्लान में बढ़ोतरी की जाने वाली है।  

Honda SP 125 engine  

Honda SP 125
Honda SP 125

एसपी 125 को 123.94 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जोकि 7500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जबकि कंपनी दावा करती है कि यह 65 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। बाइक का कुल वजन 116 किलोग्राम का है। इसके इंजन को अब भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संगत किया गया है, जिस कारण से यह अब और अधिक माइलेज प्रदान करती है। इसके साथ ही यह कम प्रदूषण भी करती है। ‌ 

FeatureDescription
Engine124 cc, Single-Cylinder, Air-Cooled
Power10.8 bhp @ 7,500 rpm
Torque10.9 Nm @ 6,000 rpm
Transmission5-Speed Manual
Fuel SystemFuel Injection
Brakes (Front/Rear)Disc / Drum
Suspension (Front/Rear)Telescopic Forks / Spring-loaded Hydraulic
Fuel Tank Capacity11 Liters
MileageApprox. 60 km/l
WheelsAlloy Wheels
Tires (Front/Rear)Tubeless
HeadlampLED
Start SystemElectric and Kick Start
Dimensions (LxWxH)2014 mm x 738 mm x 1073 mm
Seat Height790 mm
Ground Clearance160 mm
Weight118 kg
Honda SP 125 Highlight

Honda SP 125 Features  

Honda SP 125
Honda SP 125

होंडा एसपी 125 को भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प के अंदर पेश किया जाता है। सुविधाओं में इसे अब पूर्ण रूप से एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ संचालित किया जाता है। इसके साथ ही इसे फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जा रहा है जिसमें की कई बेहतरीन तकनीकी दी गई है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ओडोमीटर ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गैर इंडिकेटर और समय की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही इसके अपडेटेड संस्करण में अब एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।  

Honda SP 125 Suspension and Breaks  

बाइक में सस्पेंशन सेटअप के तौर पर सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इसे सीबीएस यूनिट मिलता है। इसके अलावा इस सामने की तरफ 130mm ड्रम और पीछे की तरफ भी 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ 18 इंच के एलॉय व्हील्स पेश किए जाते हैं जो की ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं।  

ये भी पढ़ें:-Honda ने किया चुपके से धमाका लॉन्च की Honda SP 125 का नया एडिशन, नए लुक के कहर ढाने को तैयार, इस कीमत पर 

ये भी पढ़ें:-Honda Activa की लगाने लंका अब नए रूप के साथ New TVS Jupiter 125 , नई फीचर्स और सुरक्षा के साथ

ये भी पढ़ें:-Honda से लेकर Bajaj की बड़ी मुश्किल लॉन्च हो गई TVS Raider Marvel edition, अब Iron Man की शक्तियों के साथ