Honda Shine 125: लोगो के दिलों पर राज कर रही Honda की यह पॉवरफुल मोटरसाइकिल, दमदार माइलेज से दे रही सबको मात, होंडा सेगमेंट की होंडा शाइन एक माइलजेबल बाइक है। यह मोटरसाइकिल अपने शानदार माइलेज के लिए भारतीय बाजारों में विख्यात है। यह मोटरसाइकिल उन लोगों के लिए है जो पॉवरफुल इंजन के साथ एक माइलेजेबल बाइक चाहते है। तो चलिए होंडा शाइन के अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honda Shine 125 Price
होंडा साइन 125 एक माइलेजेबल बाइक है, जिसे भारतीय बाजार में मात्र दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्प में पेश किया गया है। होंडा शाइन 125 की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 92,711 और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 97,077 रूपये है। यह कीमत दिल्ली की ऑन रोड कीमत है। इस मोटरसाइकिल में आपको 10.5 लीटर के कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है।
Honda Shine 125 Features
होंडा शाइन 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एक साइलेंट स्टार्ट सिस्टम और एक इंजन कील स्विच शामिल है।
Honda Shine 125 Engine
होंडा साइन 125 के इंजन की बात करें तो इसमें 127.94 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 7,500 आरपीएम 10.59bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 55 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिलता है।
Honda Shine 125 Suspension And Brakes
होंडा साइन 125 के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे टेलिस्कोप का और पीछे पांच स्टेप प्रिलोड एडजेस्टेबल डुअल स्प्रिंग के द्वारा नियंत्रित किया गया है, और इसके डिस्क वेरिएंट के ब्रेकिंग कार्य को करने के लिए आगे 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वहीं इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड102 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Honda Shine 125 Rival
होंडा शाइन 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125, हीरो एक्सट्रीम 125 आर और टीवीएस रेडर 125 से होता है।
Also Read This:- Honda की खटिया खड़ी करने आई Bajaj Pulsar की यह धांसू बाइक, दमदार इंजन और खचाखच फीचर्स के साथ देखें कीमत
Also Read This:- KTM 125 Duke पर राइडिंग करने का सपना अब होगा पूरा, ये EMI Plan देख खुशियों से झूम उठेंगे आप