माइलेज का बादशाह Honda की यह खतरनाक बाइक, अपने फाड़ू माइलेज से दे रही Hero और TVS को मात

Honda Shine 125: माइलेज का बादशाह Honda की यह खतरनाक बाइक, अपने फाड़ू माइलेज से दे रही Hero और TVS को मात, हौंडा साइन 125 भारतीय बाजारों में बिकने वाली सबसे ज्यादा 125cc बाइक है जो अपनी बेहतरीन इंजन बेहतरीन माइलेज और पावरफुल इंजन के लिए भारतीय बाजारों में मशहूर है। यह एक हल्की बाइक है जिसे रखरखाव में बहुत ही आसानी होती है। तो चलिए आज हम इस पोस्ट में आपको इसके अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते है।

Honda Shine 125 Mileage


होंडा शाइन 125 एक माइलेजेबल बाइक है जिसे भारतीय बाजार में मात्र दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्प में पेश किया गया है। होंडा शाइन 125 के माइलेज की बात करें तो इसमें 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसके अलावा इसमें 10 पॉइंट 5 लीटर के कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है अगर इसके फ्यूल टैंक को फुल करें तो एक बार में 577 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं।

Honda Shine 125
Honda Shine 125

Honda Shine 125 Price


होंडा शाइन 125 एक शानदार दिखने वाले मोटरसाइकिल है जो भारतीय मार्केट में कुल दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्प में उपलब्ध है। होंडा शाइन 125 की शुरुआती वेरिएंट की कीमत 92,711 है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 97,077 रुपए है। यह दोनों कीमतें दिल्ली की ऑन रोड कीमत है। वहीं इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Honda Shine 125 Features


इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिपमीटर ईंधन गेज टेकोमीटर खतरा चेतावनी सूचक और स्टैंड अलार्म जैसे जानकारी को प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें एक साइलेंट स्टार्टर, इंजन कट ऑफ फंक्शन के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर और एक इंजन कल स्विच की सुविधाए दी गई है।

Honda Shine 125
Honda Shine 125

Honda Shine 125 Engine


इसके इंजन को पावर देने के लिए इसमें 123.94 सीसी, सिंगल सिलेंडर के द्वारा संचालित किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.59bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Honda Shine 125 Suspension And Brakes


होंडा शाइन 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ शॉक अवशोषक दिए गए हैं। वहीं इसके डिस्क वेरिएंट के ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह मोटरसाइकिल ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील्स पर चलते हैं।

Also Read This:- सड़को पर भौकाल दिखने के लिए Royal Enfield Shotgun 650 पॉवरफुल रोडस्टर बाइक को खरीदे, बस 13,000 रूपए में

Also Read This:- KTM के कारोबार को ठप्प करने आई Yamaha की किलर लुक वाली बाइक, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ ले जाए इतनी कीमत पर घर