Honda Shine लूट लो, सिर्फ इतने डाउनपेमेंट पर ले जाए घर, बस इतनी किस्त की जरूरत 

Honda Shine: होंडा मोटर अपनी बाइक पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। होंडा मोटर में इस त्यौहार के सीजन पर अपनी होंडा शाइन पर सबसे सस्ती ईएमआई प्लान दे रही है। होंडा शाइन 125 सीसी कंप्यूटर बाइक है जो कि भारतीय बाजार में काफी तेजी से बिक रही है। आज हम इस पोस्ट में होंडा शाइन के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।  

Honda Shine Price and low emi plan

होंडा शाइन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और पांच रंग विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। रंग विकल्प कैसे ब्लैक, रिबेल रेड मैटेलिक, मैथ एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और डीसेंट ब्लू मैटेलिक शामिल है।  

Honda Shine
Honda Shine

होंडा शाइन की कीमत भारतीय बाजार में 93,000 से शुरू होकर 98,000 ऑन रोड दिल्ली है। होंडा अपनी बाइक पर सस्ती 6.99 प्रतिशत ब्याज दर के साथ बाइक देने वाला है। इसके साथ ही आपको कुछ नगद राशि छूट की सुविधा भी मिलने वाली है। आप बाइक को 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 3 सालों तक 6.99% ब्याज दर के साथ हर महीने 2,554 का ईएमआई जमा करवाना होगा।

हालांकि ध्यान दें कि ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।  

Honda Shine Engine  

होंडा शाइन को 124 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जो की 7500 आरपीएम पर 10 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आती है। बाइक की टॉप स्पीड 102 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है, जब भी कंपनी दावा करती है कि यह 55 kmpl का माइलेज देता है। इसके इंजन को भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संचालित किया गया है, जिस कारण से यह 20% मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए तैयार है।  

Honda Shine Features list  

Honda Shine
Honda Shine

सुविधाओं में इसे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, फ्यूल कम होने पर चेतावनी और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है। इसमें आपको कोई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या फिर डिजिटल टाइम के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा नहीं मिलती है। बाइक में हैलोजन बल्ब का प्रयोग किया गया है। कंपनी इस पर स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल या फिर 42,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। 

Honda Shine Suspension and Breaks  

बाइक में बेहतर ड्राइविंग के लिए सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है, जो  की एक बेहतरीन रीडिंग प्रदान करता है। ब्रेकिंग के लिए इसे कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम CBS के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा इस सामने की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक्स और पीछे की तरफ भी 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।  

Honda shine
Honda shine

Honda Shine Rivals  

होंडा शाइन 125 सीसी का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा की ही SP 125, Hero Super splendor, Bajaj Pulsar 125, Hero Glamour शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें:- Honda SP Diwali Offer ने मचाया तहलका, बस इतनी कम कीमत पर घर ले जाए, ये स्पोर्टी बाइक 

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Classic 350 लॉलीपॉप बाइक, को इस दिवाली खरीदे मात्र इतने रुपए की किस्त पर 

ये भी पढ़ें:- इस धनतेरस Royal Enfield Classic 350 अपनी सस्ती Emi plan के साथ मचा रही है कोहराम, बस 5,938 रुपए की जरूरत