Kia ओर seltos की अब खेर नहीं,Honda New SUV लगा देगी इन गाड़ियों की वाट, फीचर्स और कीमत लाजवाब

Kia ओर seltos की अब खेर नहीं,Honda New SUV लगा देगी इन गाड़ियों की वाट, फीचर्स और कीमत में भी होनेवाला हैं लाज़वाब, ऐसी होगी ये दमदार एसयूवी। Honda New SUV 2023 को भारत में जल्द ही पेश किया जायेगा इस बात की पुष्टि होंडा इंडिया ने कर दिया है, जब New Honda City facelift 2023 को लॉन्च किया था। ये नई एसयूवी कई खास फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था के साथ आने वाली हैं।

Image Credit:- Google

Honda New SUV Design

होंडा की आने वाली ये नई एसयूवी का लुक काफ़ी आकषर्क और लुभावना लगेगा। इसमें आगे की ओर हनी क्रोम ग्रीन के साथ एक बड़ी होंडा की बैच मिलती है। नई एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइंस और साइड में टर्न इंडिकेटर्स मिलता है। फोग लैंप को छुपाकर सबसे नीचे क्रोम स्किट प्लेट के साइड मैं दिया गया है। नई होंडा एसयूवी भारतीय बाजार में परीक्षण करते हुए भी देखा गया है।

इसे भी पढ़ें:- Maruti wagonr 7 seater आ रही है जल्द ही भारतीय बाजार में इन गजब के फीचर्स के साथ, बस इतनी कीमत पर

Honda New SUV मैं होगी यह दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी कुछ मैं फीचर्स के साथ हाइट टेक्नोलॉजी फीचर्स भी पेश किए जाएंगे। इसमें एक बेहतर डांस बोर्ड के साथ एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीकी भी पेश की जाएगी।

अन्य हाईलाइट में इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, आगे की और हवादार सीटें, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, टाइप सी फास्ट चार्जिंग, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल आरवीएम इत्यादि मिलता है।

Image Credit:- Google

इसके अलावा भी इसे जो खास बनाती है वह है एडीएएस सिस्टम, इस तकनीकी के साथ यह अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर मुकाबला करेगी।

Honda New SUV मैं मिलेगा ये इंजन

आशा किया जा रहा है की इसमें 1.5L नैचुरली एस्प्राइटेड पेट्रोल इंजन के साथ संचलित किया जायेगा, यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आयेगा। इसके अलावा भी इसमें हाईब्रिड तकनीकी जो की New City facelift में आती है वह भी मिलने की उम्मीद हैं। अगर आप इसमें डीजल इंजन की प्रतिक्षा कर रहे हैं तो आप हैं अपना समय व्यर्थ मैं बर्बाद कर रहे हैं। इसे कोई डीजल इंजन नहीं मिलने वाला है।

Image Credit:- Google

न्यू होंडा एसयूवी कीमत और प्रतिद्वंदी

कंपनी का दावा करती है कि इसे 2023 के मध्य तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा, जहां पर उम्मीद है कि इसकी कीमत है ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होगी।

वही इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशक और वॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों से होती है।

इसे भी पढ़ें:- Mahindra लाने जा रही है अपनी XUV700 का हुकम का इक्का जो टाटा को कर देंगी चारों खानों चिट,कीमत भी कम

इसे भी पढ़ें:- आ गई Maruti EECO का नया अवतार जिसने, Ertiga भी इसके सामने लगती है छोटी, गजब का फीचर्स और माइलेज