Honda Motorcycle Discount: नए साल में कुछ ही हफ्ते बचे हुए हैं इसलिए मोटरसाइकिल कंपनियां उपभोक्ता को लुभाने के लिए अपनी-अपने मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट दे रही है। इसमें होंडा मोटरसाइकिल ने भी अपने सेगमेंट के कुछ मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट की शुरुआत की है। जिसमें आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट होंडा की CB350 रेंज में मिलता है। यह डिस्काउंट ऑफर इस महीने के 31 दिसंबर तक लागू रहेगे।
honda motorcycle discount
होंडा मोटरसाइकिल इंडिया के सेगमेंट की CB350 रेंज की दोनों बाइको पर CB350 और CB350RS पर 12,800 रुपए की कैशबैक डिस्काउंट की शुरुआत की है। लेकिन इस डिस्काउंट में कुछ शर्तें लागू है। जैसे कि यह बाइक को खरीदने वाले का उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तभी ग्राहक इस डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल साइन 100 पर भी कुछ ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने इसके प्रोसेसिंग शुल्क को काम किया है।
honda CB300R variants
अगर आप इस महीने होंडा CB350 या होंडा CB350RS की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा मौका आपके लिए साबित होगा। क्योंकि कंपनी इस पर 12,800 रुपए की कैशबैक डिस्काउंट दे रही है। इसके आलवे Honda की CB300R का काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। यह भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटरसाइकिल है। होंडा CB300R भारत में केवल 1 वेरिएंट में उपलब्ध है जो 286 सीसी इंजन द्वारा संचालित है।
honda CB300R Features
होंडा CB350R के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुली डिजिटल गोलाकार आकार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, ईंधन गेज, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।
honda CB300R Engine
होंडा CB350R को पावर देने के लिए इसमें 286 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 9,000 आरपीएम पर 30.5bhp की शक्ति और 7,500 आरपीएम पर 27.5nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ आप 150 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ सफर कर सकते हैं।
honda CB300R Suspension and breaks
होंडा CB350R के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसमें आगे की तरफ USD टेलिस्कोपिक और पीछे की तरफ 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए डुएल चैनल ABS की सुरक्षा सुविधा के साथ इसके आगे की पहियों पर 296mm डिस्क और पीछे की पहियों पर 220mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।
Also Read This:- कंटाप लुक Bajaj Pulsar N160 घर ले जाए इस नए साल मात्र 3958 रुपए की EMI Plan में
Also Read This:- KTM और TVS का शिकार करने आई नए अवतार में Hunter 350, दनादन फीचर्स और सस्ती कीमत पर लॉन्च